Most Asked Question Answer of History of Modern India
यूरोपियनों में से कौन स्वतंत्रता-पूर्व भारत में व्यापारी के रूप में सबसे अन्त में आये – फ्रांसीसी
भारत का बादशाह उस समय कौन था जब ब्रिटेन की ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना हुई थी – अकबर
15 अगस्त,1947 के बाद भी भारत का कौन-सा भाग पुर्तगाल के अधीन बना रहा – गोवा
लंदन में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी के गठन के समय भारत में कौन बादशाह था – अकबर
भारत में फ्रांसीसियो ने अपना सबसे पहला कारखाना कहाँ लगाया – सूरत
कौन-सा युद्ध निर्णायक युद्ध था जिसमें फ्रांसीसी हार गए और अंग्रेजों की सर्वोच्चता स्थापित हो गई – वांडीवाश का युद्ध (1760)
पुर्तगालियों की पहली फैक्ट्री कालीकट में 1500 ई. में किसने स्थापित की – वास्कोडिगामा
डचों ने अपनी पहली फैक्ट्री 1605 ई. में कहाँ स्थापित की – मुसलीपट्टम
ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी का प्रथम गवर्नर कौन था – टामस स्मिथ
किसे जहाँगीर ने ‘खान’ की उपाधि से सम्मानित किया –हाकिन्स
प्रथम कर्नाटक युद्ध का कौन-सा तात्कालिक कारण था – अंग्रेजों द्वारा फ्रांसीसी जहाजों का अधिग्रहण
उस क्षेत्र की पहचान करें जहाँ से यूरोपवासियों को सर्वोतम शोरा और अफीम प्राप्त होता था – बिहार
भारत में 1613 ई. में अंग्रेजोने अपनी पहली फैक्ट्री कहाँ स्थापित की थी – सूरत
जिस एक शासक ने ईस्ट इंडिया कंपनी को ‘दीवानी’ प्रदान की थी, वह था –शाह आलम द्वितीय
बंगाल की फैक्ट्रियों में से एक जो पुर्तगालियों द्वारा स्थापित की गई थी, वह शहर था -हुगली
एक द्वीप पर निर्मित भारत का बड़ा नगर है – मुम्बई
18वीं सदी में लड़े गये युद्धों का सही कालानुक्रम कौन-सा है – अम्बर युद्ध-प्लासी युद्ध-वांडीवाश युद्ध-बक्सर युद्ध
पुर्तगालियों ने 1499 ई. में गोवा पर कब्जा किया था। भारत में युरोपीय शक्तियों के प्रवेश के सन्दर्भ में उक्त कथन सही है या नहीं – नहीं
भारत तक समुद्री मार्ग की खोज की गई थी –पुर्तगालियों द्वारा
ब्रिटिशों ने भारत में सूरत में अपनी पहली फैक्ट्री स्थापित करने की अनुमति किससे प्राप्त की थी – जहाँगीर से
भारत के समुद्री मार्ग की खोज किसने की – वास्कोडिगामा
तृतीय कर्नाटक युद्ध (एंग्लो-फ्रेंच संघर्ष) की समाप्ति किस संधि से हुई – पेरिस की संधि
जब 17 मई, 1498 ई. में वास्कोडिगामा कालीकट में उतरा तो किसने उसका स्वागत किया – कालीकट (कोजीकोड) के राजा जमोरिन ने
पुर्तगालियों ने भारत में सर्वप्रथम कहाँ फैक्ट्री स्थापित की – कालीकट
1717 ई. में कौन-से मुगल सम्राट ने अंग्रेजों की ईस्ट इंडिया कंपनी को भारत में व्यापार पर विशेषाधिकार प्रदानकरने का फरमान जारी किया – फर्रूखसियर
अवश्य पढें – GK Trick – लार्ड इरविन के समय में हुए कार्य
ब्रिटेन के साथ बेसीन की संधि किस पेशवा ने की थी – बाजीराव II ने
ईस्ट इंडिया कंपनी के नेतृत्व में राबर्ट कलाइव का उत्तराधिकारी कौन था – हेंस्टिग्स
किसे ‘भारत में पुर्तगाली साम्राज्य का वास्तविक संस्थापक’ कहा जाता है – अल्फांसो डी अल्बुकर्क
पुर्तगाली उपनिवेश का प्रथम गवर्नर भारत में कौन हुआ – फ्रांसिस्को डी अल्मीडा
किस अंग्रेज ने पुर्तगालियों को सौली/स्वाल्ली (Sowelly) के स्थान पर हराया – थॉमस बेस्ट
वह पुर्तगाली कौन था जिसने गोवा पर अधिकार किया था – अल्फांसो डी अल्बुकर्क
भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी का पहला गवर्नर-जनरल कौन था – वारेन हेस्टिंग्स
किस यूरोपीय ने भारत में सबसे पहले अपना व्यापार फैलाया और प्रभावित किया -पुर्तगाली
वर्ष 1498 ई. में वास्कोडिगामा भारत में कहाँउतरा था – कालीकट
वास्कोडिगामा कहाँ का रहने वाला था – पुर्तगाल
वह अंग्रेज जिसने सम्राट जहाँगीर के दरबार में आकर भेंट किया था – सर टामस रो
गोवा, दमन और दीव का उपनिवेशीकरण मूलत: किया गया था – पुर्तगालियों द्वारा
अल्बुकर्क ने गोवा को 1510 ई. में किससे छीना था – बीजापुर के सुल्तान से
पुर्तगाली ईस्ट इंडिया कम्पनी कब स्थापित हुई थी – 1448 ई. में
ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी कब स्थापित हुई थी – 1600 ई. में
डच ईस्ट इंडिया कम्पनी कब स्थापित हुई थी – 1602 ई. में
फ्रेंच ईस्ट इंडिया कम्पनी कब स्थापित की गई थी -1664 ई. में
आधुनिक भारत में हिन्दु धर्म में पहला सुधार आन्दोलन था – ब्रह्म समाज
‘ब्रह्म समाज’ का उदे्दश्य था – एकेश्वरवाद का प्रचार करना
मुख्यत: किसके प्रयास से सती प्रथा का उन्मूलन हुआ – राजा राममोहन राय
अलीगढ़ में स्थित मुहम्मडन एंग्लो-ओरिएण्टल कॉलेज को किसने स्थापित किया – सैय्यदअहमद खाँ
आर्य समाज किसके विरूद्ध है – धार्मिम अनुष्ठान व मूर्ति पूजा के
‘युवा बंगाल आन्दोलन'(Young Bengal Movent) के नेता कौन थे – हेनरी विवियन डेरोजियो
‘थियोसोफिकल सोसाइटी’ ने भारत में कब और अपना मुख्य कार्यालय संस्थापित किया – 1882,अडयार
किसी समय महात्मा गाँधी के सहयोगी रह चुके, पर उनसे अलग होकर एक आमूल परिवर्तनवादी आन्दोलन जिसका नाम ”आत्म-सम्मान आन्दोलन” था, चलाने वाले कौन थे – ई. वी. रामास्वामी नायकर
वर्ष 1829 ई. में सती प्रथा का उन्मूलन किसके द्वारा किया गया था – लार्ड विलियम बैंटिक
स्वामी विवेकानंद का मूल नाम था – नरेन्द्रनाथ दत्त
19वीं सदी में ज्योतिबा फूले के ‘सत्यशोधक समाज’ ने क्या प्रयास किया था – दंभी ब्राहम्णों तथा उनके अवसरवादी धर्म ग्रन्थों में नीची जातियों की रक्षा
अवश्य पढें – GK Trick – 1857 की क्रांति के नेतृत्वकर्ता , स्थान व दमनकर्ता
1873 ई. ‘सत्यशोधक समाज’ की स्थापना की गयी – ज्योतिबा फूले द्वारा
किस धर्म सुधारक की मृत्यु भारत के बाहर हुई थी – राजा राममोहन राय
‘सत्यार्थ प्रकाश’ पुस्तक के लेखक कौन हैं – दयानंद सरस्वती
‘रामकृष्ण मिशन’ की स्थापना किसने की – विवेकानंद
‘वहाबी आंदोलन’ का मुख्य केन्द्र था – पटना
भारत में दास प्रथा को कब अवैध घोषित किया गया – 1843 में
भारत में अंग्रेजी शिक्षा किसके द्वारा लागू की गई थी – विलियम बैंटिक
‘वेदों में सम्पूर्ण सच्चाई निहित है’ यह व्याख्या की गई – स्वामी दयानंद द्वारा
‘महाराष्ट्र का सुकरात’ किसे कहा जाता है – महादेव गोविंद रानाडे
स्वामी विवेकानंद किस स्थान पर हुए धार्मिक सम्मेलन से प्रसिद्ध हुए – शिकागो
राजा राममोहन राय ने अपने असाधारण काम की खातिर भारतीय इतिहास में अपनी पहचान बनाई, उनका मुख्य काम इस दिशा में था – समाज सुधार
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की थी – सैयद अहमद खाँ
किसे ‘आधुनिक भारत का जनक’ कहते है – राजा राममोहन राय
‘भारतीय राष्ट्रवाद का जनक’ किसे कहा जाता है – राजा राममोहनराय
कन्याकुमारी का रॉक मेमोरियल किसके लिए समर्पित है – स्वामी विवेकानंद
स्वामी दयानन्द सरस्वती का मूल नाम था – मूल शंकर
भारत में 19वीं सदी का पुनर्जागरण किस वर्ग तक सीमित था – उच्च मध्य वर्ग
‘प्रार्थना समाज’ की स्थापना किसकी प्रेरणा के फलस्वरूप हुई – केशवचन्द्र सेन
राजा राममोहन राय के इंग्लैण्ड जाने के पश्चात किसने ब्रह्म समाज की बागडोर सँभाली – रामचन्द्र विद्यावागीश
राजा राममोहन राय और डेविड हेयर किसकी स्थापना से जुडे हुए थे – हिन्दु कॉलेज
देवबंद आन्दोलन से जुडे उस विद्वान का नाम बताइए जिन्होंने स्वतंत्रता आन्दोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई – अबुल कलाम आजाद
शारदामणि कौन थी – रामकृष्ण परमहंस की पत्नी
राजा राममोहन राय द्वारा ‘बह्म समाज’ की स्थापना की गई – 1828 ई.
कूका आन्दोलन को किसने संगठित किया – गुरू रामसिंह
दयानन्द सरस्वती द्वारा स्थापित है – आर्य समाज
19वीं सदी के उत्तरार्द्ध में ‘नव हिन्दू वाद'(Neo-Hinduism) के सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि थे – स्वामी विवेकानंद
स्वामी विवेकानंद ने रामकृष्ण मिशन की स्थापना की, वर्ष – 1896 में
महाराष्ट्र के किस सुधारक को ‘लोकहितवादी’ कहा जाता है – गोपाल हरिदेशमुख
शिकागो विश्व धर्म पार्लियामेंटजिसमें विवेकानन्द ने भाग लिया था, का आयोजन हुआ – सितम्बर 1893 में
रामकृष्ण परमहंस का मूल नाम था – गदाधर चट्टोपाध्याय
रामकृष्ण परमहंस का जन्म स्थान था – कमारपुकुर गाँव, हुगली जिला
रामकृष्ण मिशन का मुख्यालय कहाँ स्थित है – वेल्लूर
‘ब्रह्म समाज’ किस सिद्धान्त पर आधारित है – एकेश्वरवाद
‘देव समाज’ का संस्थापक कौन था – शिवनारायण अग्निहोत्री
‘राधा स्वामी सत्संग’ के संस्थापक कौन थे –शिवदयाल साहब
फारसी साप्ताहिक ‘मिरात-उल-अखबार’ को प्रकाशित करते थे – राजा राममोहन राय
बाल विवाह प्रथा को नियन्त्रित करने हेतु 1872 के ‘सिविल मैरिज एक्ट’ ने लड़कियों के विवाह की न्यूनतम उम्र निर्धारित की – 14 वर्ष
‘तहजीब-उल-एखलाक’ के रचनाकार है – सैयद अहमद खाँ
किसने कहा था : ‘अच्छा शासन स्वशासन का स्थापनापन्न नहीं है – स्वामी दयानन्द सरस्वती
‘वेदों की ओर लौटो’– यह नारा किसने दिया था – दयानंद सरस्वती
‘प्रार्थना समाज’ के संस्थापक कौन थे – आत्माराम पांडुरंग
किस व्यक्ति ने सर्वप्रथम ‘स्वराज्य’ शब्द का प्रयोग किया और हिन्दी को राष्ट्रभाषा माना – स्वामी दयानंद सरस्वती
किस वर्ग को सर्वप्रथम पश्चिमी सभ्यता ने प्रभावित किया – शिक्षित हिन्दू मध्यम वर्ग
एम.सी.शीतलवाड, वी.एन.राव तथा अल्लादि कृष्णस्वामी अय्यर प्रख्यात सदस्य थे – मद्रास लेबर यूनियन के
अहमदिया/कादियानी आन्दोलन (1889-90) किसने आरम्भ किया था – मिर्जा गुलाम अहमद
किसने विवेकानन्द को ‘आधुनिम राष्ट्रीय आन्दोलन का आध्यात्मिक पिता’ की संज्ञा दी – सुभाष चन्द्र बोस ने
भारतीय पुनर्जागरण आन्दोलन के पिता कौन थे – राजा राममोहन राय
किस संगठन ने शुद्धि आन्दोलन का समर्थन किया – आर्य समाज
19वीं सदी के महानतम पारसी समाज सुधारक थे – बहरामजी एम. मालाबारी
किसे ‘भारत का प्रथम आधुनिक व्यक्ति‘ माना जाता है – राजा राममोहन राय
भारत के राष्ट्रपतियों में से कौन ट्रेड यूनियन आन्दोलन से संबद्ध रहा है – वी. वी. गिरि
वल्लभभाई पटेल को ‘सरदार’ की उपाधि उनकी कुशल संगठन क्षमता के कारण किस आन्दोलन के दौरान दी गई थी – बारदोली सत्याग्रह में
बारदोली सत्याग्रह (1928)का नेतृत्व किसने किया – वल्लभ भाई पटेल ने
किस वायसराय के शासनकाल में पहला फैक्ट्री अधिनियम पारित किया गया – लार्ड रिपन
किस प्रदेश में ब्रिटिश के विरूद्ध बिरसा मुंडा का संचलन रहा था – छोटा नागपुर
वायकोम सत्याग्रह (1924-25) कहाँ चलाया गया – केरल
पहली बार किस कारखाना अधिनियम में बच्चों की सुरक्षा के उपाय के प्रावधान किए गए – भारतीय कारखाना अधिनियम, 1881
पहली बार किस कारखाना अधिनियमके तहत महिला मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई – भारतीय कारखाना अधिनियम, 1891
‘आधुनिक युग का मनु’ किसे कहा जाता है – बी.आर. अम्बेडकर
महाराष्ट्र के एक महार परिवार से सम्बन्ध रखने वाले बी.आर. अम्बेडकरका जन्म वस्तुत: कहाँ हुआ था, जहाँ उनके पिताजी रामजी मालोजी सूबेदार मेजर के पद पर कार्यरत थे – महू छावनी, मध्यप्रदेश
बी.आर. अम्बेडकर की पढ़ाई-लिखाई में किसने बड़ा सहयोग दिया – बड़ौदा के महाराज ने
‘अखिल भारतीय व्यापार संघ कांग्रेस (AITUC) का प्रथम अध्यक्ष कौन था – लाला लाजपत राय
1899-1900 की मुण्डा क्रान्ति का नेता कौन था – बिरसा मुंडा
‘अखिल भारतीय किसान सभा’ के प्रथम सत्र की अध्यक्षता किसने की – स्वामी सहजानंद
1855 में संथालों ने किस अंग्रेज कमांडर को हराया – मेजर बरो
बम्बई में ‘अखिल भारतीय व्यापार संघ कांग्रेस'(AITUC) की स्थापना कब हुई – 1920 ई.
मुण्डाओं ने विद्रोह खड़ा किया – 1895 में
ट्रेड यूनियन आन्दोलन के क्रान्तिकारी चरण का समय था – 1926-39
हो विद्रोह हुआ – 1820-21 के दौरान
1908 के ‘छोटा नागपुर काश्त अधिनियम’ने रोक लगाई – बेठबेगारी पर
मानव बलि प्रथा का निषेध करने के कारण अंग्रेजों के विरूद्ध विरोध करने वाली जनजाति का नाम बताएँ– खोंड
कम्युनिस्ट इंटरनेशनल का सदस्य बनने वाला पहला भारतीय कौन था – एम.एन.राय
एकत्र हुए भारतीयोंके समूह के मुखिया थे –एम.एन.राय
कौन फरवरी 1918 में स्थापित यू.पी.किसान सभा की स्थापना से सम्बद्ध नहीं था – जवाहरलाल नेहरू
वर्ष 1765 में दीवानी प्रदान किए जाने के बाद ब्रिटिश सबसे पहले किस पर्वतीय जनजाति के सम्पर्क में आए – खासी
सितम्बर 1932 में ‘पूना समझौता’ (Poona Pact) महात्मा गाँधी व किनके बीच हुआ –बी.आर.अम्बेडकर
विशुद्ध गाँधीवादी तरीके से लड़ा गया पहला आदिवासी अहिंसक विद्रोह था – टाना भगत आन्दोलन
महात्मा गाँधी के नेतृत्व में चलाया गया चंपारण का नील सत्याग्रह (1917) था – नील उत्पादक कृषकों द्वारा तिनकठिया प्रथा के विरूद्ध
बिरसा मुण्डा का कार्य-क्षेत्र कौन सा था – राँची
‘अखिल भारतीय किसान सभा’ सर्वप्रथम कहाँ आयोजित की गई – लखनऊ
किसके द्वारा मन्दिरों में प्रवेश के अधिकार की माँग की प्रस्तुति के कारण 1899 में तिरूनेवल्ली में भयंकर दंगे हुए थे – नाडार
महाराष्ट्र में ‘रामोसी कृषक जत्था’ किसने स्थापित किया था – वासुदेव बलवंत फड़के
अवध के ‘एका आन्दोलन’ का उद्देश्य क्या था – सरकार को लगान देना बंद करना
‘नाई-धोबी बंद’ सामाजिक बहिष्कार का एक रूप था, जो 1919 में – किसानों द्वारा प्रतापगढ़ जिलें में चलाया गया था
छोटा नागपुर जनजाति विद्रोह कब हुआ – 1820 ई. में
गाँधी का चंपारण सत्याग्रह किससे जुड़ा था – तिनकठिया
‘उलगुलान’ (महाविद्रोह) किससे जुड़ा था – बिरसा मुंडा
खैरवार आदिवासी आन्दोलन कब हुआ – 1874 ई.
मोपला आन्दोलन (1921) कहाँ हुआ था – मालाबार
‘गुलामगिरि’ का लेखक कौन था – ज्योतिबा फूले
पागलपंथी विद्रोह वस्तुत: एक विद्रोह था – गारों का
कौन-सी घटना महाराष्ट्र में घटित हुई – भील विद्रोह
नील आन्दोलन का जमकर समर्थन करने वाले ‘हिन्दु पैट्रियाट’ के संपादक थे – हरिश्चन्द्र मुखर्जी
कानपुर से प्रकाशित किस समाचारपत्र के माध्यम से विजय सिंह पथिक ने बिजोलिया आन्दोलन को समूचे भारत में चर्चा का विषय बना दिया – प्रताप
अवश्य पढें – GK Trick – महात्मा गाँधी द्वारा संचालित आंदोलन
जस्टिस पार्टी आन्दोलन, मद्राससे कौन सम्बन्धित नहीं है – सी.एन. मुदालियार
द्रविड़ कड़गम/द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के संस्थापक थे – अन्नादुरै
1857 के विद्रोह के समय भारत का गवर्नरजनरल कौन था – लार्ड डलहौजी
वर्ष 1857 के विद्रोह में किसने सबसे पहले अपना बलिदान दिया– मंगल पाण्डे
1857 के विद्रोह में कानपुर में सैनिकों का नेतृत्व किसने किया था – तात्या टोपे
1857 के विद्रोह की शक्ति का सबसे महत्वपूर्ण तत्व कौन-सा था – हिन्दू-मुस्लिम एकता
रानी लक्ष्मीबाई का मूल नाम क्या था – मणिकर्णिका
भारत के शिक्षित मध्यम वर्ग के लोग-1857 की क्रांति में तटस्थ रहे
1857 में अंग्रेजी साम्राज्य के विरूद्ध पंजाब में किसने सशस्त्र विद्रोह किया – नामधारी सिखों ने
बिहार में 1857 की क्रांति के नेता कुँवर सिंह का देहांत कब हुआ – 9 मई, 1858
अंग्रेजी भारतीय सेना में चर्बीवाले कारतूसों से चलने वाली एनफील्ड राइफल कब शामिल की गई – जनवरी 1857
कौन-सा आयोग 1857 का विद्रोह दमन के बाद भारतीय फौज के नवसंगठन से सम्बन्धित है – पील आयोग
1857 के विद्रोह को किस उर्दू कवि ने देखा था – मिर्जा गालिब
कौन 1857 के विद्रोह में अंग्रेजों का सबसे कट्टर दुश्मन था – मौलवी अहमदुल्ला शाह
जगदीशपुर के राजा थे – कुँवर सिंह
1857 के विद्रोह का नेतृत्व बिहार में किसने किया – कुँवर सिंह
1857 की क्रांति के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था – लार्ड पामर्स्टंन
वर्ष 1857 के विद्रोह के सन्दर्भ में किसे उसके मित्र ने धोखा दिया तथा जिसे अंग्रेजो द्वारा बन्दी बनाकर मार दिया गया – तात्या टोपे
कौन-सा एक क्षेत्र1857 के विद्रोह से प्रभावित नहीं था – चितौड़
1857 के विद्रोह के दौरान दिल्ली में विद्रोह का सैन्य-नेतृत्व किसने किया – बख्त खाँ
सर्वप्रथम किसने 1857 के विद्रोह के तुरन्त बाद इसे एक ”राष्ट्रीय विद्रोह” की संज्ञा दी – बैंजामिन डिजरायली
1857 की क्रान्ति के सम्बन्ध में किसने कहा: ‘यह विद्रोह भारत की स्वतंत्रता के लिए सुनियोजित युद्ध था– वी.डी.सावरकर
जातीय आधार पर 1857 के विद्रोह के दमन में अंग्रेजों का सहयोग करने वाले थे – सिख्, गोरखा, पठान
किसे 1857 के विद्रोह की सबसे कमजोर कड़ी के रूप में देखा जाताहै – बहादुरशाह-II
1857 के विद्रोह की असफलता के बाद बहादुरशाह II को कहाँ निर्वासित कर दिया गया – रंगून
वह कौन-सा ब्रिटिश सेनापति था, जिसकी 1857 के विद्रोह को दबाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही – कैम्पबेल
1857 की क्रांति का चिन्ह क्या निश्चित किया गया था – कमल एवं चपाती
महारानी विक्टोरिया ने भारतीय प्रशासन को ब्रिटिश ताज (British crown) के नियंत्रण में लेने की घोषणा कब की थी – 1 नवम्बर,1858
1857 के विद्रोह के बाद ब्रिटिश सरकार ने सिपाहियों का इन प्रांतों से चयन किया – गोरखा, सिख एवं पंजाबी उत्तर प्रांत से
भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन का सरकारी इतिहासकार था – एस.एन.सेन
मंगल पाण्डे कहाँ के विप्लव से जुड़े हैं – बैरकपुर
आधुनिक इतिहासकार, जिसने 1857 के विद्रोह को ‘स्वतंत्रता की पहली लड़ाई’ कहा था– वी.डी.सावरकर
मेरठ में विद्रोह आरम्भ हुआ – 10 मई, 1857 को
1857 का विद्रोह कहाँ से प्रारम्भ हुआ – मेरठ
1857 के विद्रोह का तात्कालिक कारण था – चर्बी वाले कारतूसों का प्रयोग आरम्भ करना
वह पहला भारतीय सिपाही कौन था, जिसने चर्बी वाले कारतूस का प्रयोग करने से इंनकार कर दिया – मंगल पाण्डे
मंगल पाण्डे, जिसने अकेले 1857 ई. में विद्रोह का सूत्रपात किया, सम्बन्धित था – 34वीं नेटिव इंफैंट्री से
बेगम हजरत महल ने 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किस शहर से किया था– लखनऊ
1857 का विद्रोह मुख्यत: किस कारण से असफल रहा – किसी सामान्य योजना और केन्द्रीय संगठन की कमी
किसने 1857 के विद्रोह को एक ‘षडयंत्र’ की संज्ञा दी –जेम्स आउट्रम व डब्ल्यू. टेलर
किस वर्ग ने 1857 के विद्रोह में भाग नहीं लिया –साहूकार और जमींदार
1857 में किसने इलाहबाद को आपातकालीन मुख्यालय बनाया था – लार्ड कैनिंग
गुडकरी विद्रोह (1844) का केन्द्र था – कोल्हापुर
1857 के बरेली विद्रोह का नेता कौन था – खान बहादुर
आजादी की पहली लड़ाई 1857 में किसने भाग नहीं लिया – भगत सिंह
किसने 1857 में अंग्रेजों से संघर्ष किया – शहादत खान
भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का मुख्य तात्कालिक कारण था – अंग्रेजों का धर्म में हस्तक्षेप का संदेह
1857 में भारत में हुए विद्रोह के एक नेता तात्या टोपे का मूल नाम क्या था – रामचन्द्र पाण्डुरंग
अवश्य पढें – GK Trick – भारत के प्रथम गवर्नर जनरल और वायसराय
भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन के 1885-1905 की अवधि को कहा जाता है – उदारवादी चरण
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली बैठक किस शहर में हुई थी – बम्बई
कांग्रेसी नेताओं में से किसको ‘भारत का महान वृद्ध व्यक्ति'(Grand Old Man of India) कहा जाता है–दादाभाई नौराजी
किस गवर्नरजनरल के कार्यकाल के दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस बनी थी – लार्ड डफरिन
भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम, 1904 किस वायसराय के काल में पारित किया गया था – लार्ड कर्जन
भारतीय सिविल सेवा (ICS) में चुने गए पहले भारतीय का नाम था – सत्येन्द्र नाथ टैगोर
इंडियन नेशनल कांग्रेस के संस्थापक कौन थे – एलन ओक्टोवियन ह्यूम
‘हरमिट ऑफ शिमला’ किसे कहा जाता है – ए.ओ.ह्यूम
वह कौन-सा प्रथम भारतीय था, जो ब्रिटिश संसद के लिए निर्वाचित हुआ – दादाभाई नौरोजी
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन लगभग आखिरी समय पर पूना से बम्बई स्थानांतरित किया गया, क्योकि – पूना में हैजा फैलने के कारण संयोजक कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन का स्थान पूना से बम्बई बदलने पर विवश हुए थे।
‘ए नेशन इन द मेकिंग’ नामक पुस्तक किसने लिखी – सुरेन्द्रनाथबनर्जी
भारतीय संघ (Indian Association) के संस्थापक कौन थे – सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम प्रेसीडेन्ट थे – बदरूद्दीन तैयबजी
ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमन्स का चुनाव जिस प्रथम भारतीय ने लड़ा था, वह थे – दादाभाई नौरोजी
किसने कहा था : ‘कांग्रेसपतन के लिए लड़खड़ा रही है, मेरी सबसे बड़ी अभिलाषा, जब तक मैं भारत में हूँ, कांग्रेस की शांतिपूर्ण समाप्ति में सहयोग करना है’– लार्ड कर्जन
अधिकतर नरमपंथी नेता थे – शहरी क्षेत्रों से
1905 में बंगाल विभाजन किस वायसराय ने किया – लार्ड कर्जन
भारतीय राष्ट्रीय कॉग्रेस की स्थापना की गई वर्ष – 1885 में
अवश्य पढें – GK Trick – महापुरुषों के समाधि स्थल
किसने इण्डियन नेशनल कांग्रेस की नरमदलीय राजनीति की व्यवस्थित आलोचना ‘न्यू लैंप्स फॉर ओल्ड’ शीर्षक लेखों की श्रृंखला में की – अरविंद घोष
मद्रास महाजन सभा की स्थापना की गई, वर्ष – 1884 में
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1905 के बनारस अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे – गोपाल कृष्ण गोखले
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अध्यक्ष कौन थे –डब्ल्यू.सी. बनर्जी
दादाभाई नौरोजी ने 1866 ई. में ईस्ट इंडिया एसोसिएशन की स्थापना कहाँ की – लंदन
भारतीय नेताओं में से किसे ब्रिटिश द्वारा इंडियन सिविल सर्विस से बर्खास्त किया गया था – सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम सत्र की बैठक में कितने प्रतिनिधियों ने भाग लिया था – 72
ब्रिटिश साम्राज्य के अन्तर्गत स्वशासन की माँग सबसे पहले किसने और कब की – दादाभाई नौरोजी ने 1904 ई. में
उदारवादियों का सबसे प्रमुख योगदान था – ब्रिटिश शोषण नीति कीओर जनता का ध्यान खींचना
किसने कहा था : ‘हमे मर्दों की तरह खुलकर कहना चाहिए कि हम अपनी मज्जा तक राजभक्त हैं, हमें अंग्रेजीराज्य से हुए फायदों का ज्ञान है’– दादाभाई नौरोजी
किसने कहा था : ‘भारतवर्ष तलवार के बल पर जीता गया था और तलवार के बल पर उसे ब्रितानी कब्जे में रखा जाएगा’– एल्गिन
भारतीय राष्ट्रीयआन्दोलन के 1905-1917 की अवधि को कहा जाता है – उग्रवादी चरण
भारत में उग्र राष्ट्रीयता के जन्मदाता तथा निर्भयता से राष्ट्र की वेदना को प्रकट करने वाले प्रथम भारतीय थे– बाल गंगाधर तिलक
भारतीय राष्ट्रीयकांग्रेस की सबसे पहली महिला अध्यक्ष थी – ऐनी बेसेंट
वर्ष 1905 के बंगाल विभाजन के समय वायसराय कौन था – लार्ड कर्जन
गदर पार्टी के एक प्रमुख नेता थे – हरदयाल
किसने गाड़ी पर यह मानकर बम फेंका था कि उसमें मुजफ्फरपुर के न्यायाधीश किंग्सफोर्ड बैठे थे – खुदीराम बोस और प्रफुल्ल चाकी
‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और उसे मैं लेकर रहूँगा’- यह किसने कहा – बाल गंगाधर तिलक
मॉर्ले-मिण्टो रिफॉर्म्स को किस वर्ष में प्रस्तुत किया गया था – 1909
भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909 का सर्वग्राह्य नाम है – मॉर्ले-मिण्टो सुधार
साम्प्रदायिक निर्वाचन क्षेत्रों की पद्धति की शुरूआत भारत में किसक द्वारा हुई – 1909 का मॉर्ले-मिण्टो रिफॉर्म्स
भारत में गरमदलीय आन्दोलन का पिता किसे कहा जाता है – बाल गंगाधर तिलक
कौन पहले एक क्रांतिकारी थे जो बाद में एक योगी और दार्शनिक बन गए – अरविंदो घोष
वर्ष 1909 में मैडम भीका जी कामा पेरिस में कौन-सा समाचार-पत्र प्रकाशित करती थी – पैट्रियट
भारत में मुस्लिम लीग की स्थापना किस वर्ष हुई थी -1906 ई. में
1916 ई. में मद्रास मेंहोमरूल मूवमेंट के प्रवर्तक कौन थीं – एनी बेसेंट
बाल गंगाधर तिलक द्वारा शुरू की गई साप्ताहिक पत्रिकाकौन-सी थी – केसरी
‘शेर-ए-पंजाब’ किसका उपनाम है – लाला लालपत राय
कांग्रेस-लीग समझौता (लखनऊ समझौता,1916) का दूरगामी परिणाम क्या हुआ – भारत का विभाजन तथा पाकिस्तान का निर्माण
भारतीय इतिहास में 1912 का ऐतिहासिक महत्व क्या था – राजधानी का कोलकाता से दिल्ली स्थानान्तरण
अनुशीलन समिति संबद्ध है – वी.डी. सावरकर
किस गवर्नर जनरल ने 1911 में भारत की राजधानी कोलकाता से दिल्ली स्थानान्तरित करने की घोषणा की – लार्ड हार्डिंग
‘अल हिलाल’ समाचार-पत्र किसके द्वारा राष्ट्रीयता के प्रचार के लिए शुरू किया गया था – अबुल कलाम आजाद
‘पंजाब केसरी’ का खिताब किसको दिया गया था – लाला लाजपत राय
भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का प्रथम विभाजन कब हुआ था – 1907 ई. में
मुस्लिम लीग की स्थापना का श्रेय जाता है – सलीमुल्ला
महाराष्ट्र में गणपति उत्सव आरम्भ करने का श्रेय किसको प्राप्त है – बाल गंगाधर तिलक
स्वदेशी आन्दोलन शुरू किया गया था – बंगाल विभाजन के विरोध के रूप में
बंगाल विभाजन के विरूद्ध विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था – सुरेन्द्रनाथबनर्जी ने
1907 के कांग्रेस के सूरत अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की – डॉ. रास बिहारी घोष
‘अनुशीलन समिति’ थी – एक क्रांतिकारी संगठन
किसने कहा था : ‘कांग्रेस आन्दोलन न तो लोगों द्वारा प्रेरित था, न ही यह उनके द्वारा सोचा या योजनाबद्ध किया गया था’– लाला लाजपत राय
‘निष्क्रिय विरोध’ (Passive Resistance) के सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया – अरविन्द घोष
बंगाल 1905 में विभाजित हुआ जिसके विरोध के फलस्वरूप यह पुन: एकीकृत हुआ – 1911 ई. में
युद्ध के समय भारत की रक्षा के कानून के प्रावधानों को, जिसे 1915 में पंजाब के गदर के विरूद्ध इस्तेमाल किया गया था, शांति के समय भी जारी रखना चाहा था – लार्ड हार्डिंग
1906 में मिण्टो से शिमला में मिले मुसलमानों के शिष्टमंडल ने प्रार्थना की – मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचन वर्ग
बंगाल का विभाजन हुआ – 15अगस्त, 1905
किस नेता ने 1906 में कलकता कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता की – दादाभाई नौरोजी
भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन गरमपंथियों के प्रभावधीन आया -1906 के बाद
1908 में बाल गंगाधर तिलक को जेल हुई – 6 वर्ष की
बिहार, बंगाल से अलग हुआ – 1912 में
होमरूल आन्दोलन, भारत के स्वतंत्रता संग्राम के एक नये चरण के आरम्भ का द्योतक था, क्योंकि – इसने देश के सामने स्वशासन (Self Government) की एक ठोस योजना रखी
गदर पार्टी की स्थापना हुई, वर्ष – 1913 में
किसने ऑल इंडिया मुस्लिम लीग की स्थापना की थी – नवाब सलीमुल्लाह खाँ ने
गदर क्रांति छिड़ने का सबसे महत्वपूर्णकारण क्या था – प्रथम विश्व युद्ध का शुरू होना
किस अधिवेशन में होमरूल समर्थकअपनी राजनीतिक शक्ति का सफलतापूर्वकप्रदर्शन कर सके – काँग्रेस का 1916 का लखनऊ अधिवेशन
वारीन्द्र कुमार घोष के क्रियाकलापों ने एक गुप्त क्रांतिकारी संगठन को बंगाल में जन्म दिया – अनुशीलन समिति
किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विरूद्ध’अनुनय, विनय और विरोध’ की राजनीति का दोष लगाया था – बाल गंगाधर तिलक
किस भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन का शीर्ष गीत बना ‘वंदे मातरम्’– स्वदेशी आन्दोलन
अतिवादियों व उदारवादियों के पुनर्मिलन की प्रक्रिया में प्रमुख शिल्पी कौन थीं – ऐनी बेसेंट
किसे भारतीय ‘अशांति के जनक’ के रूप में जाना जाता है – बाल गंगाधर तिलक
1915-16 में दो होमरूल लीग आरम्भ की गई थी नेतृत्व में – तिलक व ऐनी बेसेंट के
राष्ट्रीय आन्दोलन की अवधि में जिस घटना ने मतभेद के बीज बोज बोये एवं अन्तत: देश का विभाजन कराया, थी – विधानसभाओं में मुसलमानोंके लिए पृथक निर्वाचन क्षेत्रों व स्थानों का आरक्षण
TAG – Most Asked Question Answer of History of Modern India, Modern History of India Notes PDF , Modern History Questions for Competitive Exams, RRB NTPC History GK in Hindi, Hindi History GK FOR RRB NTPC, RRB GROUP D.
No comments:
Post a Comment