सामान्य विज्ञान ( General Science ) Most Important Question and Answer For Railway Group D, RRB NTPC , SSC
सोडियम और पोटेशियम धातु जो बहुत अभिक्रियाशील होती हैं कहां रखी जाती हैं – मिट्टी के तेल मे
धमनियों का मुख्य कार्य क्या है – ऑक्सीजनेटेड रक्त ह्रदय से शरीर के विभिन्न हिस्सों में ले जाना
ठंडी हवा जो भूमि से समुद्र की ओर चलती है क्या कहलाती है – थल समीर
कौन से ग्रह पूर्व से पश्चिम की ओर परिक्रमा करते हैं – शुक्र और अरुण
एक बल्ब में एक पतला तार होता है , जो जलता है जब उसमें धारा का प्रवाह होता है, इसे क्या कहते – फिलामेंट
वह लघुत्तम समय अंतराल जिसे सामान्य रूप से उपलब्ध घड़ियों से मापा जा सकता है – एक सेकंड
6 से 8 साल की उम्र के बीच बच्चों के जो दांत गिरते हैं उन्हें क्या कहा जाता है – दूध के दांत
पेरिस्कोप में किस दर्पण का प्रयोग होता है – समतल दर्पण का
घास में मौजूद एक विशेष प्रकार का कार्बोहाइड्रेट जिसे मानव द्वारा पचाया नहीं जा सकता , क्या कहलाता है – सेल्यूलोस
मौसम के पूर्वानुमान हेतु किसका प्रयोग किया जाता है – अधिकतम न्यूनतम तापमापी का
सूरज की ऊष्मा हम तक इस प्रक्रिया के द्वारा पहुंचती है – विकिरण
पुलों और गाड़ियों के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले लोहे को मजबूती देने के लिए जिंक की कोटिंग की जाती है , जो इसे – संक्षारण और जंग लगने से बचाता है
टोर्च में किस दर्पण का प्रयोग होता है – अवतल दर्पण
ज्वलनशील पदार्थ बड़ी शीघ्रता से आप पकड़ते हैं ऐसा इसलिए क्योंकि उनमें – प्रज्वलन ताप कम होता है
जब मृदा में बालू के बड़े कणों का ज्यादा अनुपात रहता है तो इसे – बलुई मिट्टी कहा जाता है
WWTP का फुल फॉर्म क्या है – Waste Water Treatment Plant
विद्युत प्रतिरोध को किसमें मापा जाता है – ओम में
विशिष्ट सूक्ष्मजीवों का उपयोग करके बनाई गई दवा जिससे अलग-अलग रोगों का उपचार किया जाता है उसे क्या कहा जाता है – एंटीबायोटिक
भूजल का पुनर्भरण किस प्रक्रिया द्वारा होता है – अन्तस्यन्दन ( Infiltration )
लाइकेन इनके बीच का सहजीवी संबंध होता है – शैवाल और कवक
किस प्रक्रिया द्वारा लोहे की रॉड के गर्म सिरे से ठंडी सिरे पर ऊष्मा का संचरण होता है – चालन ( Conduction )
कवक और बैक्टीरिया जैसे जीवों का प्रयोग खरपतवारों को नष्ट करने के लिए किया जाता है , ऐसे जैविक घटक क्या कहलाते हैं – बायो वीडिसाइट्स
लकड़ी , कागज जैसे ठोस ईंधनों के दहन से उत्पन्न आग को बुझाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला सबसे सामान्य अग्निशामक कौन सा है – जल अग्निशामक
वे प्रतिबिंब जिन्हें पर्दे पर प्राप्त किया जा सकता है उन्हें इनसे संबोधित किया जाता है – वास्तविक प्रतिबिंब
कॉपर सल्फेट के विलियन में बिजली के बाहक क्या है – आयन
पानी के गिलास में रखा गया एक चम्मच पानी के पृष्ठ पर मुड़ा हुआ दिखाई देता है , इसका क्या कारण है – प्रकाश का अपवर्तन
किस जीव में परिसंचरण तंत्र (Circulation System) नहीं होता – हाइड्रा
धूमकोहरा (SMOG) किसका मिश्रित रूप है – धुंआ और कोहरे ( Smoke and Fog )
खाद्य वस्तुओं जैसे अनाज और दालों को सामान्यतः सूर्य के प्रकाश में सुखाकर संरक्षित किया जाता है इस विधि को क्या कहते हैं – निर्जलीकरण
द्रव द्वारा लगाया गया दबाव – गहराई के साथ बढ़ जाता है
जुकाम और फ्लू में एंटीबायोटिक प्रभावित नहीं होती क्योंकि इनके होने का कारण है – वायरस
अपरिष्कृत क्रूड पेट्रोलियम आयल किस प्रक्रिया द्वारा परिष्कृत किया जाता है – प्रभाजी आसवन
उस रक्षा यंत्र का नाम बताइए जो विद्युत उपकरणों को क्षतिग्रस्त होने से रोकता है – फ्यूज
पौधों की जड़ों में पाए जाने वाला बैक्टीरिया जो वायुमंडलीय नाइट्रोजन को विलेय रूप में रूपांतरित कर सकता है जिससे उसका प्रयोग पौधों द्वारा किया जा सके – राइजोबियम
यदि एक वस्तु का द्रव्यमान बढ़ता है तो घर्षण बल पर क्या प्रभाव पड़ेगा – द्रव्यमान के बढ़ने पर घर्षण बल बढ़ता है
मासिक धर्म से ग्रसित लड़कियों को इससे भरपूर भोजन खाने की आवश्यकता होती है – लोहे और कैल्शियम
आंवले में कौन सा अम्ल पाया जाता है – एस्कार्बिक एसिड
धूल और चट्टानों के विशिष्ट छल्लों से गिरा हुआ ग्रह कौन सा है – शनि
लोहे में जंग लगने की प्रक्रिया इसमें तेज होती है – तटीय क्षेत्रों मे
पानी को विसंक्रमित होने से रोकने के लिए किसका इस्तेमाल होता है – क्लोरीन
समुद्री हवा किसका परिणाम है – संवहन का
श्वेत प्रकाश में प्रकाश के कितने रंग उपस्थित होते हैं – सात रंग
मानसून पवन तब चलती है जब – गर्मी में पवन महासागर से भूमि की ओर चलती है।
छाया बनने का क्या कारण है – प्रकाश सीधी रेखा में यात्रा करता है
वह सूक्ष्म जीव जो परपोषित जीव के शरीर के अंदर ही प्रजनन करते हैं क्या कहलाते हैं – वायरस
जंग किसका ऑक्साइड है – लोहे का
MCB का फुल फॉर्म क्या है – Miniature Circuit Breaker
ह्यूमस इसे प्रदर्शित करता है – ऊपरी मृदा में गहरे रंग का जैव पदार्थ
जब वर्षा जल का इस्तेमाल भूजल के पुनर्भरण के लिए किया जाए तो इसे क्या कहते है – जल संचयन ( Water Harvesting )
माचिस की तीली को गिलास पाउडर और बहुत थोड़ी मात्रा में लाल फास्फोरस लगी माचिस की डिब्बी पर रगड़ा जाता है इस दौरान जो पहली अभिक्रिया होगी – लाल फास्फोरस सफेद फास्फोरस में परिवर्तित हो जाएगा
जमीन पर लुढ़कती गेंद धीमी हो जाती है और अंत में रुक जाती है क्योंकि – जमीन और गेंद के बीच घर्षण है
पृथ्वी का घूर्णन अक्ष इसकी कक्षा के तल पर लंबवत नहीं है , यह झुकाव किसके लिए जिम्मेदार है – पृथ्वी पर मौसम के बदलने के लिए
आवर्धक लेंस ( Magnify Glass ) कौन सा लेंस होता है – अवतल लेंस
कौनसा जीव अपनी त्वचा से श्वसन करता है – केंचुआ
जंग लगना कौन सा परिवर्तन है – रासायनिक परिवर्तन
एक सतह पर चलती हुई गेंद इसका उदाहरण है – बेलन घर्षण
नेत्र दोष से पीड़ित व्यक्ति आसपास की वस्तुओं को नहीं देख सकता लेकिन बहुत दूर की वस्तुओं को देख सकता है इस तरह का व्यक्ति किससे पीड़ित हैं – दीघ्र दृष्टि दोष से (Hypermetropia )
बिजली के तारों और डोरियों को ढकने के लिए प्लास्टिक कवर का इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि – प्लास्टिक बिजली का कुचालक होता है
वह प्लास्टिक जिनका कोई रंग नहीं होता और भोजन संग्रह करने में प्रयोग की जाती है क्या कहलाते हैं – ल्यूकोप्लास्ट
प्रकाश संश्लेषण की क्रिया के दौरान – सौर ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है
98.3 MHz में MHz क्या दर्शाता है – Million Hertz
वृद्धिकर हार्मोंस इसमें उत्पादित होते हैं – पीयूष ग्रंथि में
शुक्र ग्रह का वातावरण बहुत मोटा है , ऐसा इसलिए क्योंकि वहाँ – 97 प्रतिशत कार्बन डाइऑक्साइड समाहित है
नमक के घोल में सकारात्मक आवेशित कणों को क्या कहा जाता है – धनायन ( Cation)
एक प्राकृतिक परिघटना जिसमें आसमान से एक गहरा कीपदार बादल जमीन पर पहुंच जाता है क्या कहलाती है – बवंडर ( Tornado )
जब एक पदार्थ गर्म हो जाता है तब – इसकी कणों की गतिज ऊर्जा बढ़ जाती है
थर्मामीटर में पारे का प्रयोग किया जाता है क्योंकि यह – ऊष्मा का सुचालक है
CNG गैस का मुख्य संघटक क्या है – मेथेन
एक विद्युत सेल में कितने टर्मिनल होते हैं – 2
सिंचाई का सबसे कारगर तरीका है – ड्रिप सिंचाई
मेघगर्जन का क्या कारण है – विपरीत आवेश के बादलों के मिलने के कारण वातावरण में आघात तरंग का बनना
तरल दबाव को मापने के लिए प्रयोग किए जाने वाला उपकरण कौन सा है – मैनोमीटर
डेंगू वायरस का वाहक है – मादा एडीज मच्छर।
मानव पेट की कार्यप्रणाली के बारे में पता लगाया – विलियम ब्युमोंट
प्रतिबंध दर्पण के पीछे बना है, प्रतिबिंब सीधा और समान आकार का है , यह प्रतिबिंब इसकेे द्वारा बनाया जाता है – समतल दर्पण
वायु का वेग को मापने के लिए प्रयोग किए जाने वाला उपकरण क्या कहलाता है – एनीमोमीटर
पवनों के चलने का मुख्य कारण क्या है – पृथ्वी का असमान ताप
बेकिंग सोडा का प्रयोग चींटी काटने के प्रभाव को बेअसर करने के लिए किया जाता है , चींटी काटने से – फार्मिक एसिड त्वचा में पहुंच जाता है
लाइकेन इसका उदाहरण है – सहजीवी संबंध
अग्नाशय रस क्या काम करता है – कार्बोहाइड्रेट प्रोटीन और वसा को सरल पदार्थों में विभाजित करता है
बिजली के बल्ब का आविष्कार किसने किया – थॉमस अल्वा एडीसन
गोलीय दर्पण किसे कहते हैं – अवतल और उत्तल दर्पण को
रक्त में उपस्थित कौन सी कोशिका रोगाणुओं से लड़ने में मदद करती हैं – सफेद रक्त कोशिकाए
पित्तरस जो मानव शरीर में वसा के पाचन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है , किसके द्वारा निर्मित होता है – यकृत के द्वारा
हृदय गति को मापने के लिए डॉक्टर द्वारा इस यंत्र का प्रयोग किया जाता है – स्टेथोस्कोप
कौन सा लेंस उस पर पड़ रही प्रकाश को अभिसरित करता है – उत्तल लेंस
जब एक प्लास्टिक स्ट्रा को पॉलिथीन के साथ रगड़ा जाता है , तो प्लास्टिक स्ट्रा में जो चार्ज उत्पन्न होगा वह होगा – त्रणात्मक चार्ज
धमनियों की दीवारें मोटी और लचीली होती है क्योंकि – धमनियां हृदय से ऑक्सीजन युक्त रक्त शरीर के विभिन्न हिस्सों तक ले जाती है
पंचमढ़ी जैव मंडल में कौन सा नेशनल पार्क है – सतपुड़ा नेशनल पार्क
एक नैनो सेकंड है – 1 सेकंड का एक अरबवां हिस्सा
गर्मी में लोग कौन से कपड़े पहनना पसंद करते है – हल्के रंग के कपड़े , क्योंकि वे कम ऊष्मा अवशोषित करते हैं
जब हम ड्रेसिंग टेबल पर अपने बालों में कंघी करने के लिए खड़े होते हैं तो छवि में हमारा बाया हाथ दाएं तरफ दिखता है और दायां हाथ बाएं तरफ , यह प्रक्रिया क्या कहलाती है – पार्श्व परिवर्तन
कौन सा रस बसा को पचाने का काम करता है – पित्त रस
बढ़ते हुए पौधों के लिए सबसे अच्छी मिट्टी है – दोमट मिट्टी
लाल रुधिर कोशिकाओं में लाल रंग का वर्णक पाया जाता है जो कहलाता है – हीमोग्लोबिन
कौन सी तरंगों को संचरण के लिए किसी भी माध्यम की आवश्यकता नहीं होती – प्रकाश तरंगे
तार में धारा प्रवाहित करने पर उत्पन्न ऊष्मा की मात्रा किस पर निर्भर करती है – तार की लंबाई धातु की प्रकृति और मोटाई पर
स्टोमेटा या रंध्र पत्तियों की सतह पर बने लघु छिद्र होते हैं , जिसके माध्यम से पौधे ग्रहण करते हैं – कार्बन डाइऑक्साइड
फ्यूज के कार्य करने का सिद्धांत है कि – वह बहुत जल्दी गर्म हो जाता है और पिघल जाता है
एक सेब पेड़ से सीधे नीचे जमीन पर गिरता है इसका कारण है – गुरुत्वाकर्षण बल
कोयले से प्राप्त एक उत्पाद , जिसका उपयोग पेंट विस्फोटकों और प्लास्टिक के निर्माण में शुरुआती साम्रगी के लिए किया जाता है – तारकोल
बावरी क्या है – जल इकट्ठा करने का एक पारंपरिक तरीका
मेंढकों में कायांतरण के लिए सबसे जिम्मेदार हार्मोन है – थायरोक्सिन
इंद्रधनुष स्पेक्ट्रम का एक उदाहरण है , जो इसके कारण उत्पन्न होता है – प्रकाश का परिक्षेपण
संपूर्ण दहन के दौरान गैस स्टोव बर्नर में उत्पन्न हुई लौ का रंग क्या होता है – नीला
बिजली के बल्ब में तंतु का ऑक्सीकरण रोकने के लिए एक गैर अभिक्रियाशील गैस भरी जाती है , इस गैस का नाम क्या है – ऑर्गन
वायुमंडल में जलवाष्प की मात्रा का माप क्या कहलाता है – आद्रता
वातावरण की परिस्थिति से बचने के लिए हर साल एक विशेष समय के दौरान दूर स्थानों के लिए उड़ान भरने वाले पक्षी क्या कहलाते हैं – प्रवासी पक्षी
पृथ्वी के चारों ओर वायुमंडल है , जबकि चंद्रमा पर नहीं है ऐसा क्यों – ऐसा पर्याप्त गुरुत्वीय बल के अभाव की वजह से है
ख़ातिका क्या है – सिंचाई की एक विधि
डॉक्टरी थर्मामीटर को इसमें डुबोकर रोगाणु रहित बनाया जाता है – अल्कोहल
मानव शरीर में सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी है – यकृत
कागज का जलना कौन सा परिवर्तन है – रासायनिक परिवर्तन
रक्त में सही लवण संतुलन बनाए रखने वाला हार्मोन है – एड्रिनैलिन
सब्जियों , फलों के छिलकों , बची हुई खाद्य सामग्री को अभ्रष्ट होने में इतना समय लगता है – 1 से 2 सप्ताह
पौधों द्वारा जल को बाहर निकालने की प्रक्रिया क्या कहलाती है – वाष्पोत्सर्जन
अंतर्जलीय भूकंप तरंगे क्या कहलाती है – सुनामी
चोलाई और घास किस प्रकार के पौधे है – खरपतवार पौधे
किस ताप पर संग्रहित करने पर भोजन महीनों तक खराब नहीं होता – माइनस 18 डिग्री सेल्सियस
कौन सी जहरीली गैस हमारे रक्त में हीमोग्लोबिन के साथ मिल सकती है और हमारी मृत्यु का कारण बन सकती है – कार्बन मोनोऑक्साइड
फारेनहाइट पैमाने पर 100 डिग्री , सेल्सियस पैमाने पर कितनी डिग्री के बराबर होगा – 37.8 डिग्री सेल्सियस
भारी वर्षा व पवन के कारण उपजाऊ ऊपरी मृदा की हानि क्या कहलाती है – मृदा अपरदन
जब हम टेलीविजन की आवाज तेज करते है तो हम किसे बढ़ा रहे हैं – आयाम को
दही में कौन सा अम्ल पाया जाता है – लैक्टिक अम्ल
कोल गैस किसका मिश्रण है – मीथेन , हाइड्रोजन और कार्बन-मोनोऑक्साइड
सबसे कम घनत्व किस ग्रह का है – शनि का
एक कार द्वारा तय की गई दूरी को किससे मापा जाता है – ओडोमीटर
पूरी एक ऋतु तक खेत को खाली छोड़ने की प्रक्रिया क्या कहलाती है – क्षेत्र परती
स्कूटर के साइड मिरर में सभी वस्तुओं की छवि कैसी दिखाई देती है – वस्तुओं की तुलना में उनसे छोटी
वह सुरक्षित क्षेत्र जहां जानवर बिना किसी बाधा के अपने प्राकृतिक निवास स्थान में रहते हैं क्या कहलाता है – अभ्यारण
दूरी कौन सी राशि है – अदिश राशि
तापमान की SI इकाई क्या है – केल्विन
मृदा अपरदन को रोकने की सर्वोच्च विधि कौन सी है – वनरोपण
संक्षारण रोकने के लिए लोहे के पाइप और सीटों पर जिंक धातु की कोटिंग की जाती है ये प्रक्रिया क्या कहलाती है – जस्तीकरण
भोजन संग्रहित किए जाने वाले लोहे के डिब्बों को टिन से विद्युत लेपित किया जाता है क्योंकि – टिन लोहे की तुलना में कम अभिक्रियाशील है और भोजन को खराब होने से बचाता है
परिपथ किसे कहते हैं – बिजली के प्रवाह के पूरे पथ को
यदि हम नौकायन बंद कर दें तो नाव स्थिर अवस्था पर आ जाती है , वस्तुओं की गति की अवस्था को बदलने के लिए कौन सा बल उत्तरदाई है – घर्षण बल
कुछ जूस के पैकेटों में चेतावनी होती है कि यदि पैकेट फूला हो तो उसे खाएं या पीएं नहीं , वह प्रक्रिया जो पैकेट को फुलाती है उसे क्या कहते हैं – किण्वन
ध्वनि किस में यात्रा नहीं कर सकती – निर्वात मे
एक सामान्य मानव कोशिका में उपस्थित गुणसूत्र की संख्या कितनी होती है – 46
गहरे रंग के कपड़े सर्दियों में पसंद किये जाते है क्यों – क्योंकि वह गर्मी को अवशोषित करते हैं
ताजमहल किसके कारण क्षतिग्रस्त हो रहा है – अम्लीय वर्षा के कारण
सर्दियों में स्वेटर निकालते समय चटचटाहत की ध्वनि सुनाई पड़ती है क्योंकि – घर्षण से विद्युत आवेश उत्पन्न होते हैं
ऑक्सी-एसिटिलीन टॉर्चो का इस्तेमाल किसमें किया जाता है – बेल्डिंग और धातुओं को काटने मे
विद्युत उपकरण में सुरक्षा डिवाइस क्या है – फ्यूज
जल को प्रदूषित करने वाले मल पदार्थ , खाद अपशिष्ट जैसे संदूषक क्या कहलाते हैं – जैविक संदूषक
पैन और अन्य बर्तनों में टेफ्लान कोटिंग का इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि – टेफलोन का गलनांक अधिक है जो चीजों को चिपकने और जल्दी से रोकता है
लड़कों में आवाज के बदलाव , चेहरे पर बाल और कंधों के चौड़े होने के लिए जिम्मेदार हार्मोन कौनसा है – टेस्टोस्टेरोन
कोशिका का मस्तिष्क किसे माना जाता है – केन्द्रक को
सूअरों में स्वाइन फ्लू बीमारी का कारण क्या है – इंफ्लुएंजा नामक वायरस
स्टेनलेस स्टील के बर्तनों का निचला हिस्सा तांबे का बनाया जाता है क्योंकि – तांबा उष्मा का सुचालक है
पेट्रोलियम परिष्करण से प्राप्त बिटुमेन के अंश का प्रयोग किसमें किया जाता है – सड़क के प्रष्ठलेपन ( Road Surfacing ) मे
एस्टिगमैटिज्म एक बीमारी है – आंखों की
विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है – 7 अप्रैल को
मेलाकोनाइट किस धातु का अयस्क है – तांबा का
किस अम्ल का उपयोग शीशा संचायक बैटरी में किया जाता है – सल्फ्यूरिक अम्ल
मनुष्य शरीर में लगभग कितना लीटर रक्त होता है – 6 लीटर
विद्युत धारा का चुंबकीय प्रभाव सर्वप्रथम किसके द्वारा अवलोकित किया गया है – फैराडे के द्वारा
ब्लैक होल का सिद्धांत किसके द्वारा दिया गया – एस चंद्रशेखर
शरीर में हीमोग्लोबिन का क्या कार्य है – ऑक्सीजन का परिवहन
किस रेडियोधर्मी तत्व का भारत में विशाल भंडार पाया जाता है – थोरियम
किसी मानव आंख की रेटिना पर बना प्रतिबिंब है – वास्तविक एवं उल्टा
फोटोग्राफी में उपयोग किया जाने वाला प्रकाश संवेदी योगिक कौन सा है – सिल्वर ब्रोमाइड
1 ग्राम वाले पदार्थ का तापमान 1 डिग्री सेल्सियस बदलने के लिए आवश्यक ऊष्मा की मात्रा को क्या कहते हैं – विशिष्ट ऊष्मा
पीतल किसका मिश्रण है – तांबा और जस्ता ( Trick – ताजा पीतल )
उपकरण जो विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलता है क्या कहलाता है – विद्युत मोटर
प्रतिध्वनि किस कारण सुनी जाती है – ध्वनि तरंगों का परावर्तन
पानी से भरे एक बर्तन में बर्फ का एक टुकड़ा तैर रहा है , पूरी बर्फ के पिघलने पर बर्तन का जल स्तर – अपरिवर्तित रहेगा
दो समांतर दर्पणों के बीच धातु के एक गोले को रखा जाता है इससे बने प्रतिबिंबों की संख्या कितनी होगी – असंख्य
डिप्थीरिया बीमारी किस अंग को प्रभावित करती है – गले को
जब लिफ्ट ऊपर की ओर जाती है तो आदमी का भार वास्तविक भार से कम होता है क्योंकि – उसकी चाल ऊपर की ओर समरूप होती है
कौन से रंग का तरंग धैर्य सबसे अधिक होता है – लाल
एसिड बदलता है – नीले लिटमस को लाल में
चीनी के घोल में तापक्रम बढ़ाने पर चीनी की विलेयता – बढ़ती है
कार्बन का शुद्धतम रूप कौन सा है – हीरा
कौन सी गैस का आवरण सूर्य से निकली पराबैंगनी विकिरण को अवशोषित करता है – ओजोन
रेक्टिफायर का प्रयोग किया जाता है – AC को DC में बदलने के लिए
फोटोग्राफी में पिक्सर के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है – सोडियम थायोसल्फेट
रतौंधी रोग किस विटामिन की कमी से होता है – विटामिन A
स्थिर पानी में मिट्टी का तेल डालने पर मच्छर कम होते है क्योंकि – यह लार्वा के साँस में बाधा डालता है
वाशिंग सोडा का रासायनिक नाम क्या है – सोडियम कार्बोनेट
एनीमिया रोग किसकी कमी से होता है – लोहे की कमी
जल का शुद्धतम रूप क्या है – वर्षा का जल
नीली क्रांति किससे संबंधित है – मत्स्य उद्योग से
नाइट्रोजन यौगिकीकरण के लिए जिम्मेदार बैक्टीरिया किसकी जड़ में पाया जाता है – शिबी पौधे की जड़ मे
लोहे का सबसे प्रचुर स्रोत क्या है – हरी सब्जियां
मानव शरीर में सबसे ज्यादा पाए जाने वाला तत्व कौन सा है – ऑक्सीजन
विज्ञान की शाखा एनाटॉमी के अंतर्गत किसका अध्ययन किया जाता है – प्राणी एवं पौधे की रचना का
गोबर गैस का मुख्य अवयव क्या है – मीथेन
विद्युत चुंबक के रूप में सामान्यतः किस धातु का उपयोग होता है – नरम लोहा
निम्न में से किस पौधे की वृद्धि में सबसे कम जल की आवश्यकता होती है – यूकेलिप्टस
लाफिंग गैस का रासायनिक नाम क्या है – नाइट्रस ऑक्साइड
भारी जल का रासायनिक नाम क्या है – ड्यूटेरियम ऑक्साइड
ग्रहों की परिक्रमा की गणना किस सिद्धांत द्वारा की जाती है – डॉप्लर प्रभाव द्वारा
वर्षा की बूंदें किसके कारण से गोलाकार होती है – पृष्ठ तनाव के कारण
नॉन स्टिक रसोई के बर्तन पर किसकी परत होती है – टेफलोन की
जब बर्फ के टुकड़े पर दबाव बनाया जाता है तो उसके गलनांक पर क्या प्रभाव पड़ेगा – गलनांक घट जाएगा
अम्ल का स्वाद कैसा होता है – खट्टा
यूरिया में नाइट्रोजन की मात्रा कितनी होती है – 46%
एक लड़की झूले पर झूल रही है यदि वह खड़ी हो जाए तो झूले के आवर्तकाल पर क्या प्रभाव पड़ेगा –झूले का आवर्तकाल घट जाएगा
विद्युत अपघटन में कौन सा नियम लागू होता है – फैराडे का नियम
ध्वनि किस रूप में यात्रा करती है – अनुदैर्ध्य तरंगों के रुप मे
सोनार मुख्यता किसके द्वारा उपयोग किया जाता है – समुद्री यात्रियों के द्वारा
सूर्य में नाभिकीय ईंधन क्या है – हीलियम
मानव शरीर की सबसे बड़ी कोशिका कौन सी है – स्नायु कोशिका
रेडियोधर्मिता की खोज किसने की – हेनरी बेकुरल ने
फलों के अध्ययन को क्या कहते हैं – पोमोलॉजी
नाशपाती का कौन सा भाग खाया जाता है – गूदेदार पुष्पासन
मधुमेह डायबिटीज मैं कौन सा अंग प्रभावित होता है – अग्नाशय
दूर दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति की स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी है – 25 सेंटीमीटर
कौन-सा एक जल संक्रामक रोग है – हैजा
वायुमंडल मैं बादलों के तैरने का क्या कारण है – कम घनत्व
ओम किसकी इकाई है – प्रतिरोध की
बेवर किसकी इकाई है – चुंबकीय फ्लक्स की
ध्वनि की तीव्रता मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है – ऑडियो मीटर
पोजिट्रॉन की खोज किसने की – एंडरसन
रेबीज के टीके की खोज किसने की – लुई पाश्चर
वॉशिंग मशीन की कार्यप्रणाली किस सिद्धांत पर आधारित है – अपकेंद्रण
आधुनिक आवर्त सारणी किस पर आधारित है – परमाणु क्रमांक पर
नाइट्रोजन यौगिकीकरण के लिए कौन सी फसल सहायक है – बींस की
विटामिन E की कमी से कौन सा रोग होता है – जनन क्षमता में कमी
1 हॉर्स पावर बराबर होता है – 746 वाट के
वायुमंडलीय दाब में आकस्मिक कमी क्या दर्शाता है – तूफानी मौसम
एंजाइम मुख्यता क्या है – प्रोटीन
विद्युत ऊर्जा की इकाई क्या होती है – किलोवाट प्रति घंटा
हाइपरमेट्रोपिया से क्या तात्पर्य है – मानव नेत्र की दूरदृष्टि
मायोपिया से क्या तात्पर्य है – मानव नेत्र की निकट दृष्टि
समस्थानिक परमाणुओं में – प्रोटॉन की संख्या समान होती है
तत्वों का सबसे पहले वर्गीकरण किसने किया – डोबेरेनर
तत्वों के वर्गीकरण से संबंधित त्रिक के नियम का सिद्धांत किसने दिया – डोबेरेनर
तत्वों के वर्गीकरण से संबंधित अष्टक के नियम का सिद्धांत किसने दिया – न्यूलैंडस
किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम आवर्त सारणी का निर्माण किया – मेंडलीफ
वह सबसे छोटा कण जिसमें उस तत्व के सभी गुण विद्यमान हो क्या कहलाता है – अणु
किसी तत्व के गुणों को प्रदर्शित करता है – परमाणु क्रमांक
सिनेबार किस का खनिज है – पारे का
किस के निष्कर्षण हेतु साइनाइड विधि प्रयुक्त होती है – चांदी
हवा के वास्तविक जलवाष्प की मात्रा को क्या कहते – परम आद्रता
मानव निर्मित प्रथम रेशा था – नायलॉन
नाभिकीय विखंडन को सर्वप्रथम प्रयोगात्मक तरीके से देखा गया था – स्ट्रॉसमन द्वारा
तड़ित चालक निर्मित होते हैं – तांबा द्वारा
पानी का अणुभार कितना है – 18 amu
शरीर में ऊतकों का निर्माण किससे होता है – प्रोटीन से
कांच है एक प्रकार का – अतिशीतित द्रव
इंटीग्रेटेड सर्किट चिप पर किसकी परत होती है – सिलिकॉन की
चुंबकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है – आयरन ऑक्साइड की
पीयूष ग्रंथि कहां स्थित होती है – सिर में
भारत का प्रथम परमाणु रिएक्टर किस नाम से जाना जाता है – अप्सरा.
डायनेमो किस सिद्धांत पर आधारित है – फैराडे के नियम पर
आइंस्टीन समीकरण E=mc2 में c क्या दर्शाता है – प्रकाश के वेग को
प्रथम बार मंगल ग्रह पर उतरने वाला अंतरिक्ष यान कौन सा था – पाथ फाइंडर
किसी वस्तु का अधिकतम भार होता है – वायु मै
लार किसके पाचन में सहायक होता है – स्टार्च
लिफ्ट की खोज किसके द्वारा की गई – ओटिस
कैथोड किरणें किसकी बनी होती है – इलेक्ट्रॉन से
किसी परमाणु के गुण निर्भर करते हैं – इलेक्ट्रॉनिक संरचना पर
अनिश्चितता के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया – हाइजेनबर्ग ने
सोडा वाटर बनाने के लिए कौनसी गैस प्रयोग की जाती है – CO2
ग्रीन हाउस प्रभाव में पृथ्वी के वातावरण का गर्म होना किसके कारण होता है – अल्ट्रावायलेट रे
वनस्पति घी किससे बनाया जाता है – हाइड्रोजन
विद्युत बल्ब में कौन सी गैस भरी जाती है – नाइट्रोजन
यूरेसिल किसमें पाया जाता है – RNA में
सिरका में कौन सा अम्ल पाया जाता है – एसिटिक एसिड
शुद्ध जल अम्लीय होता है या क्षारीय – उदासीन
दूरी मापने की सबसे बड़ी इकाई क्या है – पारसेक
क्वांटम सिद्धांत के प्रतिपादक कौन है – मैक्स प्लांक
वायुमंडल की आद्रता मापने वाला यंत्र है – हाइग्रोमीटर
घड़ी में चाबी देना उदाहरण है – स्थितिज ऊर्जा का
समुद्र में तैरना नदी की अपेक्षा आसान है क्योंकि – समुद्र के पानी का घनत्व नदी के पानी से अधिक होता है
तरंगें अपश्रव्य कही जाती है – जब उनकी आवृत्ति हो 20 हर्ट्ज से कम
यदि वायुमंडल ना होता तो – दिन की अवधि कम हो जाती
उष्मा किस प्रक्रिया से सर्वाधिक तीव्र गति से स्थानांतरित होती है – विकिरण
ट्रांसफार्मर किस सिद्धांत पर आधारित है – चुंबकीय प्रेरण
ध्वनि तरंगें – अनुदैर्ध्य तरंगें है
उत्तल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब होता है – वास्तविक एवं सीधा
फ्यूज के पदार्थ का तापमान होना चाहिए – निम्न गलनांक वाला
फोटोग्राफिक कैमरे का अभिदृश्यक लेंस होता है – उत्तल लेंस
प्रकाश तरंगे उदाहरण है – विद्युत चुंबकीय तरंगों का
किस रंग का अपवर्तनांक सर्वाधिक होता है – बैगनी रंग का
प्रकाशीय तंतु किस सिद्धांत पर कार्य करता है – पूर्ण आंतरिक परावर्तन
प्रकाश ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलता है – सौर सेल
स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी होती है – 25 सेंटीमीटर
प्रकाश के तरंग सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया – हाइगेंस
ध्वनि तरंगों का वेग सबसे ज्यादा होता है – ठोस माध्यम मे
ध्वनि का प्रभाव कान में कितने समय तक रहता है – 1/10 सेकंड
केल्विन तापमापी में बर्फ का गलनांक होता है – 273K
शुद्ध जल का क्वथनांक फॉरेनहाइट स्केल पर क्या होगा – 212F
रेफ्रिजरेटर में थर्मोस्टेट का कार्य क्या है – एक समान ताप को बनाए रखना
सूर्य की ऊष्मा पृथ्वी पर कैसे पहुंचती है – विकिरण द्वारा
पानी के ऊपर तेल परत का चमकना इसका उदाहरण – व्यतिकरण का
इंद्रधनुष में किस रंग का विक्षेपण सर्वाधिक होता है – लाल रंग का
मैक संख्या का उपयोग किसकी चाल निर्धारण के लिए किया जाता है – विमान
हाइड्रोजन बम आधारित है – नाभिकीय संलयन पर
परमाणु बम आधारित है – नाभिकीय विखंडन पर
परमाणु रिएक्टर आधारित है – नाभिकीय विखंडन पर
प्रतिध्वनि का क्या कारण है – ध्वनि का परावर्तन
केल्विन मान में मानव शरीर का सामान्य तापमान क्या है – 310K
मैनोमीटर के द्वारा किसकी माप की जाती है – गैसों का दाब
जेट इंजन किस सिद्धांत पर कार्य करता है – रैखिक संवेग संरक्षण
1 फैदम बराबर है – 6 फीट के
कौन सा कण सबसे अधिक अस्थाई है – न्यूट्रॉन
पृथ्वी का पलायन वेग क्या है – 11.2 KM/S
पृथ्वी पर वायुमंडलीय दाब का क्या कारण है – गुरुत्वाकर्षण
ग्रहों की गति संबंधी नियम किसने प्रतिपादित किया – केपलर
ऊंचाई बढ़ने से वायुमंडलीय दाब – घटता है
यदि झूले पर एक व्यक्ति के स्थान पर दो व्यक्ति बैठ जाए तो आवर्तकाल पर क्या प्रभाव पड़ेगा – आवर्तकाल अपरिवर्तित रहेगा
झूला झूलते समय कोई व्यक्ति झूला पर खड़ा हो जाए तो उसका – आवर्तकाल घट जाएगा
ऐंग्स्ट्रॉम क्या मापता है – प्रकाश का तरंग दैर्ध्य
प्रिज्म द्वारा किस रंग का विचलन अधिकतम होता हैं – बैंगनी रंग का
भू स्थाई उपग्रह पृथ्वी के चारों ओर चक्कर लगाता है – 24 घंटे में
उच्च तापक्रम को मापने का यंत्र है – पायरोमीटर
चुंबकीय क्षेत्र मापा जाता है – फ्लेक्सोमीटर
नाभिकीय रिएक्टरों में ऊर्जा उत्पन्न होती है – नियंत्रित नाभिकीय विखंडन द्वारा
कोबाल्ट-60 उत्सर्जित करता है – गामा किरणें
पोजिट्रॉन की खोज किसने की – एंडरसन
ठोस कपूर से कपूर वाष्प बनने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं उत्पादन – उर्ध्वपातन
ब्रह्मांड में कौन सा तत्व सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है – हाइड्रोजन
किन किरणों की भेदन क्षमता सबसे अधिक होती है – गामा किरणों की
दाब बढ़ाने पर जल का क्वथनांक – बढ़ता है
इलेक्ट्रॉन वोल्ट किसकी इकाई है – ऊर्जा की
ऊष्मा का सर्वोत्तम चालक है – पारा
रबर के संश्लेषण में किसका प्रयोग किया जाता है – आइसोप्रीन का.
सोने के आभूषण बनाते समय उसमें क्या मिलाया जाता है – तांबा
नायलॉन बनाने में प्रयुक्त कच्चा पदार्थ क्या है – एडीपिक अम्ल
मोमबत्ती का जलना किस प्रकार का परिवर्तन है – रासायनिक परिवर्तन
कपूर को किस विधि द्वारा शुद्ध किया जाता है – उर्ध्वपातन
कौन सी धातु सदैव मुक्त अवस्था में पाई जाती है – सोना
सबसे हल्का तत्व कौन सा है – हाइड्रोजन General Science
सोना किस अम्ल में घुल जाता है – अम्लराज
माचिस की तीली में किसका प्रयोग किया जाता है – लाल फास्फोरस
लार में पाया जाने वाला एंजाइम , जो कि स्टार्च को ग्लूकोस में परिवर्तित करता है – टायलिन
पेट्रोल में विषैला मिश्रित पदार्थ है – टेट्रा एथिल लेड
शुष्क धुलाई ( Dry Cleaning ) के काम आता है – बेंजीन
सबसे अधिक संख्या में किस तत्व के यौगिक है – कार्बन
नीली स्याही बनाने में क्या प्रयोग किया जाता है – फेरस सल्फेट
अस्थाई कौन सा है – न्यूट्रॉन General Science
किसी परमाणु के गुण निर्भर करते हैं – इलेक्ट्रॉनिक संरचना पर
किस विटामिन के जलीय विलयन का रंग गुलाबी होता है – विटामिन बी12
सबसे हल्की धातु कौन सी है – लिथियम
वसा किसमें घुलनशील होती हैं – कार्बन टेट्राक्लोराइड में
एस्प्रिन का रासायनिक नाम क्या है – एसिटाइल सैलिसिलिक अम्ल
सबसे भारी धातु कौन सी है – ओसमियम
जल का शुद्धिकरण किया जाता है – क्लोरीन के द्वारा
राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला कहां स्थित है – पुणे में
फ्रीआन का रासायनिक नाम क्या है – क्लोरोफ्लोरोकार्बन
कांच पर लिखने के लिए किस अम्ल का प्रयोग किया जाता है – हाइड्रोजन क्लोराइड अम्ल
समुद्री जल से नमक किस विधि द्वारा तैयार किया जाता है – वाष्पीकरण
अक्रिय गैसों की खोज किसने की – रैमजे ने General Science
खाना को पकाते समय सर्वाधिक मात्रा में नष्ट होता है – विटामिन
पीली फास्फोरस को कहां रखा जाता है – जल मे
कौनसी गैस चांदी की सतह को काला कर देती है – ओजोन
यूरिया में कितने प्रतिशत नाइट्रोजन होती है – 47 प्रतिशत
आतिशबाजी में लाल रंग किसके कारण होता है – स्ट्रांसियम
आतिशबाजी में हरा रंग किसके कारण होता है – बेरियम
उदासीनीकरण क्रिया में क्या बनता है – लवण एवं जल
मलेरिया परजीवी को नष्ट करने में प्रयुक्त औषधि है – क्लोरोक्वीन
किस लोहे में कार्बन की प्रतिशत मात्रा सबसे अधिक होती है – ढलवां लोहा
कुकिंग गैस किसका मिश्रण होता है – ब्यूटेन एवं प्रोपेन का
सबसे कठोर पदार्थ होता है – हीरा General Science
धातु के तार में विद्युत धारा का प्रवाह किसके कारण होता है – इलेक्ट्रॉन के कारण
परमाणु भट्टी में कौन सा ईंधन प्रयुक्त होता है – यूरेनियम
भोपाल गैस दुर्घटना में किस गैस का रिसाव हुआ था – मिथाइल आइसो साइनेट
सिंदूर का रासायनिक नाम क्या है – मरक्यूरिक सल्फाइड
रेडियो कार्बन डेटिंग से किसका निर्धारण होता है – जीवाश्म की आयु का
सूर्य की किरणों का कौन सा भाग सोलर कुकर को गर्म करता है – इन्फ्रारेड किरण
सबसे कठोरतम धातु कौन सी है – प्लेटिनम General Science
मोनोजाइट किसका अयस्क है – थोरियम का
सोडियम धातु को किस में डूबा कर रखा जाता है – केरोसीन में
मरकरी को किस धातु के पात्र में रखा जाता है – लोहा
सामान्य ट्यूब लाइट में कौनसी गैस होती है – ऑर्गन के साथ मरकरी वेपर
क्वार्ट्ज किससे बनाया जाता है – कैल्शियम सिलिकेट से
प्याज एवं लहसुन में गंध किसके कारण आती है – पोटेशियम
सिगरेट लाइटर में किस गैस का प्रयोग होता है – ब्यूटेन
पनीर किसका उदाहरण है – जैल का
पेट्रोल एक मिश्रण है – हाइड्रोकार्बन का
पॉलीथिन प्राप्त होता है – एथिलीन के बहुलीकरण से
किस संश्लेषित रेशा को कृतिम सिल्क के नाम से जाना जाता है – रेयॉन
कार्बन का क्रिस्टलीय रूप है – हीरा
डायनामाइट में मुख्य रूप से पाया जाता है – नाइट्रोग्लिसरीन
वेल्डिंग में इस्तेमाल की जाने वाली गैसों में क्या होता है – ऑक्सीजन एवं ऐसीटिलीन
अग्निशामक से कौन सी गैस निकलती है – कार्बन डाइऑक्साइड
रबर को मजबूत एवं उछाल लायक बनाने के लिए उसमें क्या मिलाया जाता है – सल्फर
कच्चा एलुमिनियम किस नाम से जाना जाता है – पाइराइट
कार्बन डाइऑक्साइड की कितनी मात्रा वायुमंडल में रहती है – 0.03 प्रतिशत
परमाणु द्रव्यमान व्यक्त किया जाता है – AMU मे General Science
पेट्रोलियम किसका जटिल मिश्रण होता है – प्रोपेन एवं ब्यूटेन का
गोबर गैस संयंत्र का आविष्कार किसने किया – सी बी देसाई नें
किस अम्ल का उपयोग शीशा संचायक बैटरी में किया जाता है – सल्फ्यूरिक अम्ल
अम्ल वर्षा किनके पर्यावरण प्रदूषण से होती है – नाइट्रस ऑक्साइड व सल्फर डाइऑक्साइड
माइका क्या है – विद्युत का कुचालक
शुद्ध जल का क्वथनांक फॉरेनहाइट स्केल पर क्या होगा – 212 फॉरेनहाइट
सोडा वाटर बनाने के लिए प्रयोग होने वाली गैस है – कार्बन डाइऑक्साइड
नाभिकीय विखंडन में ट्रिगर क्या है – न्यूट्रॉन
सभी भारी रेडियो सक्रिय तत्व अंतिम रूप से परिवर्तित होते हैं – सीसा मे
आधुनिक आवर्त सारणी आधारित है – परमाणु क्रमांक पर
RDX का पूर्ण रूप क्या है – Research Development Explosives
बुलेट प्रूफ पदार्थ बनाने के लिए कौन सा बहुलक प्रयुक्त होता है – पॉलीकार्बोनेट
अश्रु गैस का रासायनिक नाम क्या है – क्लोरो एसीटोफिनोन
DDT का पूर्ण रूप क्या है – डाईक्लोरो डाईफिनायल ट्राईक्लोरो ईथेन
पृथ्वी की आयु का आकलन किया जाता है – यूरेनियम डेटिंग पद्धति से
इलेक्ट्रॉन त्यागने की प्रवृति कहलाती है – ऑक्सीकरण
प्रोटीन के संश्लेषण कहां होता है – राइबोसोम पर
कोशिका के अंदर ऊर्जा का निर्माण किसके द्वारा होता है – माइट्रोकांड्रिया
कोशिका का पावर हाउस किसे कहा जाता है – माइट्रोकांड्रिया को
कोशिका सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया – शलाइडेन व श्वान ने
एटीपी का निर्माण कहां होता है – माइट्रोकांड्रिया में General Science
हाइड्रोफोबिया रोग किसके द्वारा होता है – विषाणु द्वारा
सबसे ज्यादा दिन तक जीवित रहने वाला पक्षी कौन है – ऑस्ट्रिच
चमगादड़ किस वर्ग का प्राणी है – मेमेलिया
एथलीट फुट बीमारी होती है – फफूंद से
रुधिर परिसंचरण तंत्र की खोज करने वाले प्रथम वैज्ञानिक हैं – विलियम हार्वे
विषाणु की खोज किसने की – इवानोवस्की
जीवाणु की खोज सर्वप्रथम किसने की – ल्यूवेनहाक ने
हल्दी के पौधे का खाने योग्य हिस्सा कौन सा है – प्रकंद
लिंफोसाइट रक्षा करती है – रोगाणुओं से
आपातकालीन ग्रंथि कौन सी है – एड्रीनल
पैलाग्रा रोग किस पोषक पदार्थ की लगातार कमी से होता है – नियासिन
मानव शरीर में मास्टर ग्रंथि कहलाती है – पिट्यूटरी
रक्त कब्रगाह किसे कहा जाता है – प्लीहा को
कौन सा खनिज लवण शरीर में बहुतायत मात्रा में पाया जाता है – कैल्शियम
श्वसन दर सबसे कम होती है – निद्रावस्था में
न्यूक्लियस की खोज किसने की – रॉबर्ट ब्राउन ने
भारत का केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान कहां पर स्थित है – लखनऊ में
वायुमंडल में भारी गैस कौन सी है – कार्बन डाइऑक्साइड
मनुष्य के शरीर में सबसे छोटी अंत स्त्रावी ग्रंथि कौन सी है – पीयूष
स्वस्थ मनुष्य के शरीर का तापमान फारेनहाइट स्केल पर कितना होता है – 98.6 फॉरेनहाइट
मानव शरीर को कितने निकोटिनिक अम्ल की प्रतिदिन आवश्यकता होती है – 15 ग्राम
गाय के दूध में किसके कारण पीलापन रहता है – कैरोटीन
HIV की खोज किसने की – लुक मांटेनियर ने
पौधों में वाष्पोत्सर्जन दर को मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है – पोटोमीटर
मानव त्वचा में पाया जाने वाला वर्णक कौन सा है – मेलानिन
कोशिका विभाजन के समय स्पष्ट दिखाई देते है – गुणसूत्र
जराबिक -7 क्या है – कृत्रिम हृदय General Science
विश्व वन्यजीव कोष की स्थापना कब हुई – 1973 में
HIV रोग सर्वाधिक नष्ट करता है – T कोशिकाओं को
मलेरिया दिवस कब मनाया जाता है – 20 अगस्त को
अस्थि में कौन सा प्रोटीन पाया जाता है – ओसीन
शुगर बेबी किसकी प्रजाति है – तरबूज की
अम्ल वर्षा का मुख्य अवयव क्या है – सल्फ्यूरिक अम्ल
मनुष्य को सर्वाधिक ऊर्जा प्राप्त होती है – कार्बोहाइड्रेट्स
शुक्राणु का निर्माण कहां होता है – बृषण में
कपास प्राप्त होता है – बीज से
हृदय गति की जांच किस यंत्र द्वारा की जाती है – कार्डियोग्राम
किस विटामिन में कोबाल्ट पाया जाता है – विटामिन बी12
नेत्रदान में नेत्र के किस भाग को दान किया जाता है – कॉर्निया को
लिवर में भविष्य के लिए कौन सा विटामिन भंडारित होता है – विटामिन A
TAG – General Science Most Important Questions and Answer in Hindi , General Science Questions for Competitive Exams PDF , General Science MCQ Questions with Answers , General Science Quiz Questions with Answers PDF , General Science in Hindi For SSC , Science GK in Hindi Objective , General Science in Hindi Online Test , Vyapam Previous Year Paper Labour Inspector , Vyapam Science Question , General Science Questions For SSC Exams in Hindi , General Science Question and Answer For Vyapam Exams , Samanya Vigyan Question Answer in Hindi for Vyapam , General Science Questions For RRB Railway Exams , General Science PDF For RRB Group D , General Science in Hindi For SSC RRB , General Science Questions for Competitive Exams PDF , Objective Questions Science in Hindi , General Science Book , Lucent General Science PDF, General Science Questions in Hindi, General Science in Hindi For RRB NTPC,
No comments:
Post a Comment