Sunday 21 April 2019

1784 का पिट्स इंडिया एक्ट (Pitts India Act of 1784)

1784 का पिट्स इंडिया एक्ट (Pitts India Act of 1784)


रेगुलेटिंग एक्ट 1773 की कमियों को दूर करने के लिए ब्रिटिश संसद ने एक संशोधित अधिनियम 1781 में पारित किया जिसे 'एक्ट ऑफ सेटलमेंट' के नाम से भी जाना जाता है इसके बाद एक अन्य महत्वपूर्ण अधिनियम इंडिया एक्ट 1784 अस्तित्व में आया.

अधिनियम की विशेषताएं

1. इसने कंपनी के राजनैतिक और वाणिज्यिक कार्यों को पृथक-पृथक कर दिया.
2. इसने निदेशक मंडल को कंपनी के व्यापारिक मामलों के अधीक्षण की अनुमति तो दे दी लेकिन राजनीतिक मामलों के प्रबंधन के लिए नियंत्रण बोर्ड नाम से एक नए निकाय का गठन किया इस प्रकार द्वैध शासन की व्यवस्था का शुभारंभ किया गया.
3. नियंत्रण बोर्ड को यह शक्ति थी  कि वह ब्रिटिश नियंत्रित भारत में सभी नागरिक, सैन्य सरकार व राजस्व गतिविधियों का अधीक्षण एवं नियंत्रण करें.

इस प्रकार यह अधिनियम दो कारणों से महत्वपूर्ण था पहला भारत में कंपनी के अधीन क्षेत्र को पहली बार ब्रिटिश का क्षेत्र कहा गया दूसरा ब्रिटिश सरकार को भारत में कंपनी के कार्य और इसके प्रशासन पर पूर्ण नियंत्रण प्रदान किया गया.

No comments:

Post a Comment