Thursday 20 December 2018

माप की इकाइयाँ (Units of Measure)


भौतिक विज्ञान में लम्बाई, द्रव्यमान एवं समय के लिए तीन मूलभूत इकाइयाँ प्रयुक्त होती हैं। अन्य इकाइयाँ इन्हीं तीनों मौलिक इकाइयों से बनी हैं। माप की इकाइयाँ दो प्रकार की होती है मूल इकाई और व्युत्पन्न इकाई.

(i) मूल मात्रक/इकाई (Fundamental Units )- किसी भौतिक राशि को व्यक्त करने के लिए कुछ ऐसे मानकों का प्रयोग किया जाता है, जो अन्य मानकों से स्वतंत्र होते हैं, इन्हें मूल मात्रक कहते हैं, जैसे- लम्बाई, समय और द्रव्यमान के मात्रक क्रमश: मीटर, सेकेण्ड एवं किलोग्राम मूल इकाई हैं।

(ii) व्युत्पन्न मात्रक/इकाई (Derived Units)- किसी भौतिक राशि को जब दो या दो से अधिक मूल इकाइयों में व्यक्त किया जाता है, तो उसे व्युत्पन्न इकाई कहते हैं, जैसे-बल, दाब, कार्य एवं विभव के लिए क्रमश: न्यूटन, पास्कल, जूल एवं वोल्ट व्युत्पन्न मात्रक हैं।






No comments:

Post a Comment