Sunday 21 April 2019

बौद्ध धर्म व जैन धर्म से संबंधित महत्वपूर्ण परीक्षापयोगी तथ्य !! Important GK Question about Bauddh Dharm and Jain Dharm

बौद्ध धर्म व जैन धर्म से संबंधित महत्वपूर्ण परीक्षापयोगी तथ्य !!
Important GK Question about Bauddh Dharm and Jain Dharm

Important GK Question about Bauddh Dharm and Jain Dharm

  1. गौतम बुद्ध का जन्‍म कब हुआ था – 563 ई. पू.
  2. गौतम बुद्ध का जन्‍म स्‍थल था – लुम्बिनी
  3. वह आद्यतम बौद्ध साहित्‍य जो बुद्ध के विभिन्‍न जन्‍मों की कथाओं के विषय में है, क्‍या है – जातक
  4. ‘त्रिपिटक’ धर्म ग्रन्‍थ है – बौद्धों का
  5. बुद्ध ने किस स्‍थान पर महापरिनिर्वाण (मृत्‍यु) प्राप्‍त किया था – कुशीनगर में
  6. भारत में सबसे प्राचीन विहार है – नालंदा
  7. बुद्ध की मृत्‍यु के बाद प्रथम बौद्ध संगीति की अध्‍यक्षता किसने की – महाकस्‍सप
  8. नागार्जुन कौन थे – बौद्ध दार्शनिक
  9. किस नगर में प्रथम बौद्ध संगीति/सभा आयोजित की गई थी – राजगृह
  10. आष्टांगिक मार्ग की संकल्‍पना, अंग है – धर्मचक्रप्रवर्तन सुत के विषयवस्‍तु का
  11. ‘मिलिंदपण्‍हो’ राजा मिलिंद और किस बौद्ध भिक्षु के मध्‍य संवाद के रूप में है – नागसेन
  12. महायान बौद्ध धर्म में बोधिसत्‍व अवलोकितेश्‍वर को और किस अन्‍य नाम से जानते हैं – पद्यपाणि
  13. बौद्ध धर्म तथा जैन धर्म दोनों ही विश्‍वास करते हैं कि – कर्म तथा पुनर्जन्‍म के सिद्धान्‍त सही हैं
  14. कनिष्‍क के शासनकाल में चतुर्थ बौद्ध संगीत/सभा किस नगर में आयोजित की गई थी – कुण्‍डलवन, कश्‍मीर
  15. तृतीय बौद्ध संगीति कहाँ आयोजित हुई – पाटलिपुत्र में
  16. गौतम बुद्ध का गुरू कौन था – आलार कलाम
  17. बुद्ध में वैराग्‍य भावना किन 4 दृश्‍यों के कारण बलवती हुई – बूढ़ा, रोगी, लाश, संन्‍यासी
  18. बुद्ध ने सर्वाधिक उपदेश कहाँ दिए – श्रावस्‍ती
  19. बौद्ध शिक्षा का केन्‍द्र था – विक्रमशिला
  20. भारत में सबसे बड़ा बौद्ध स्‍तूप कहाँ स्थित है – सांची
  21. किस शासक ने बौद्धों के लिए विख्‍यात विक्रमशिला विश्‍वविद्यालय की स्‍थापना की थी – धर्मपाल
  22. किसके द्वारा तृतीय बौद्ध संगीति को संरक्षण प्रदान किया गया था – अशोक
  23. बौद्ध ग्रंथ ‘पिटको’ की रचना किस भाषा में की गई थी – पालि
  24. कश्‍मीर में कनिष्‍क के शासनकाल में जो बौद्ध संगीति आयोजित हुई थी उसकी अध्‍यक्षता किसने की थी – वसुमित्र
  25. मठ, मन्दिर और स्‍तूप किस धर्म से सम्‍बन्धित हैं – बौद्ध धर्म
  26. बौद्ध धर्म एवं जैन धर्म दोनों के उपदेश किसके शासनकाल में दिए गए थे – बिम्बिसार
  27. गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश कहाँ दिया था – सारनाथ
  28. बौद्ध धर्म ग्रहण करने वाली पहली महिला कौन थी – महाप्रजापति गौतमी
  29. बोधगया स्थित है – बिहार में
  30. ‘जातक’ किसका ग्रन्‍थ है – बौद्ध
  31. सिद्धार्थ (बुद्ध) को ज्ञान प्राप्ति कहाँ हुई थी – बोधगया में
  32. सारनाथ में बुद्ध का प्रथम प्रवचन कहलाता है – धर्मचक्रप्रवर्तन
  33. बौद्ध धर्म ने समाज के किन वर्गों पर महत्‍वपूर्ण प्रभाव डाला – महिला और शूद्र
  34. बुद्ध के गृह त्‍याग का प्रतीक है – घोड़ा
  35. गौतम बुद्ध द्वारा भिक्षुणी संघ की स्‍थापना कहाँ की गयी थी – कपिलवस्‍तु में
  36. सर्वप्रथम शून्‍यवाद (शून्‍यवाद का सिद्धान्‍त) का प्रतिपादन करने वाले बौद्ध दार्शनिक का नाम है – नागार्जुन
  37. किस शासक के शासनकाल में नेपाल में बौद्ध धर्म का गमन हुआ था – अशोक
  38. सांची क्‍यों विख्‍यात है – सबसे बड़ा बौद्ध स्‍तूप
  39. किस भाषा का ज्‍यादा प्रयोग बौद्धवाद के प्रचार के लिए किया गया है – पालि
  40. किसे ‘एशिया की रोशनी’ (The Light of Asia) कहा जाता है – गौतम बुद्ध को
  41. महावीर स्‍वामी का जन्‍म कहाँ हुआ था – कुण्‍डग्राम में
  42. महावीर स्‍वामी का जन्‍म किस क्षेत्रीय गोत्र में हुआ था – जांत्रिक
  43. महावीर की माता कौन थी – त्रिशला
  44. महावीर का मूल नाम था – वर्धमान
  45. महावीर की मृत्‍यु कहाँ हुई थी – पावापुरी
  46. जैनियों के पहले तीर्थंकर कौन थे – ऋषभदेव
  47. जैन परम्‍परा के अनुसार जैन धर्म में कुल कितने तीर्थंकर हुए – 24
  48. जैन परम्‍परा के अनुसार महावीर कौन-से तीर्थंकर थे – चौबीसवें
  49. जैन दर्शन के अनुसार सृष्टि की रचना एवं पालन-पोषण – सार्वभौमिक सत्‍य से हुआ है
  50. जैन समुदाय में प्रथम विभाजन के श्‍वेताम्‍बर सम्‍प्रदाय के संस्‍थापक थे – स्‍थूलभद्र
  51. जैन तीर्थंकर पार्श्‍वनाथ द्वारा प्रतिपादित चार महाव्रतों में महावीर स्‍वामी ने पाँचवे महाव्रत के रूप में क्‍या जोड़ा – ब्रह्म्‍चर्य
  52. भगवान महावीर का प्रथम शिष्‍य कौन था – जमालि
  53. त्रिरत्‍न सिद्धान्‍त – सम्‍यक् धारणा, समयक चरित्र, सम्‍यक ज्ञान- जिस धर्म की महिमा है, वह है – जैन धर्म
  54. दिलवाड़ा के जैन मन्दिरों का निर्माण किसने करवाया था – चौलुक्‍यों/सोलंकियों ने
  55. स्‍यादवाद सिद्धान्‍त है – जैन धर्म का
  56. कौन सबसे पूर्वकालिक जैन ग्रन्‍थ कहलाता है – चौदह पूर्व
  57. जैन साहित्‍य को कहा जाता है – आगम
  58. जैन ग्रन्‍थ ‘कल्‍प सूत्र’ के’ रचियता है – भद्रबाहु
  59. अनेकांतवाद किसका क्रोड़ (केन्‍द्रीय) सिद्धान्‍त एवं दर्शन है – जैन मंत
  60. महान् धार्मिक घटना ‘महामस्‍तकाभिषेक’ किससे सम्‍बन्धित है और किसके लिए की जाती है – बाहुबली
  61. प्रथम जैन महासभा का आयोजन कहाँ हुआ था – पाटलिपुत्र
  62. द्वितीय जैन महासभा का आयोजन कहाँ हुआ था – वल्‍लभी
  63. जैन साहित्‍य का संकलन किस भाषा व लिपि में है – प्राकृत व अर्धमागधी
  64. कौन बुद्ध के जीवन काल में ही संघ प्रमुख होना चाहता था – देवदत्‍त
  65. हेलियोडोरस का बेसनगर अभिलेख संदर्भित है – केवल वासुदेव से
  66. आजीवक सम्‍प्रदाय के संस्‍थापक कौन थे – मक्‍खलि गोसाल
  67. भागवत सम्‍प्रदाय के विकास में किसका योगदान अत्‍यधिक था – हिन्‍द-यूनानी
  68. वासुदेव कृष्‍ण की पूजा सर्वप्रथम किसने प्रारम्‍भ की – सात्‍वतों ने
  69. प्राचीनतम विश्‍वविद्यालय कौन-सा था – नालंदा

TAG – Important GK Question about Bauddh Dharm and Jain Dharm , baudh dharm gk in hindi , Jain dharm gk in hindi , Jain Dharm aur Baudh Dharm me Antar , ssc history questions in hindi, railway group d history question answer in hindi, rrb ntpc history questions in hindi.

No comments:

Post a Comment