Wednesday 30 October 2019

Most Important General Knowledge Question Answer in Hindi | gk In Hindi

RRB NTPC GK In Hindi 2019

Most Important General Knowledge Question Answer in Hindi | gk In Hindi

Q1. भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के 1905-1917 की अवधि को कहा जाता है   ?
(a) उदारवादी चरण
(b) उग्रवादी चरण
(c) गांधी युग
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

(b) उग्रवादी चरण
Q2. ‘रामचरित मानस’ के लेखक तुलसीदास किसके शासनकाल से संबंधित थे ?
(a) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(b) वाजिद अली शाह
(c) हर्षवर्द्धन
(d) अकबर

Answer

(d) अकबर

Q3. भारत में उग्र राष्ट्रीयता के जन्मदाता तथा निर्भयता से राष्ट्र की वेदना को प्रकट करनेवाले प्रथम भारतीय थे  ?
(a) लाला लाजपत राय
(b) बिपिन चन्द्र पाल
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) सुभाष चन्द्र बोस

Answer

(c) बाल गंगाधर तिलक

Q4. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सबसे पहली महिला अध्यक्ष थी   ?
(a) सरोजनी नायडू
(b) भीखाजी कामा
(c) ऐनी बेसेंट
(d) विजयलक्ष्मी पंडित

Answer

(c) ऐनी बेसेंट

Q5. वर्ष 1905 के बंगाल विभाजन के समय वायसराय कौन था ?
(a) लार्ड कर्जन
(b) लार्ड डफरिन
(c) लार्ड हार्डिंग
(d) लार्ड मिण्टो

Answer

(a) लार्ड कर्जन

Q6. बाबर मूल रूप से कहाँ का शासक था ?
(a) फरगना
(b) कंधार
(c) तक्षशिला
(d) पंजाब

Answer


Q7. ‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और उसे मैं लेकर रहूँगा’—यह किसने कहा ?
(a) अरविंद घोष
(b) महात्मा गांधी
(c) सुभाष चन्द्र बोस
(d) बाल गंगाधर तिलक

Answer

(d) बाल गंगाधर तिलक

Q8. सांप्रदायिक निर्वाचन क्षेत्रों की पद्धति की शुरुआत भारत में किसके द्वारा हुई ?
(a) 1892 का भारतीय परिषद अधिनियम
(b) 1909 का मॉर्ले-मिण्टो रिफॉर्स
(c) 1919 का मॉण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड रिफॉर्स
(d) 1935 का भारत सरकार अधिनियम

Answer

(b) 1909 का मॉर्ले-मिण्टो रिफॉर्स

Q9. अकबर के शासन काल में भूराजस्व सुधारों के लिए कौन उत्तरदायी था ?
(a) बीरबल
(b) टोडरमल
(c) जयसिंह
(d) बिहारीमल

Answer

(b) टोडरमल

Q10. भारत में गरमदलीय आंदोलन का पिता किसे कहा जाता है ?
(a) मोतीलाल नेहरु
(b) गोपाल कृष्ण गोखले
(c) वल्लभभाई पटेल
(d) बाल गंगाधर तिलक

Answer

(d) बाल गंगाधर तिलक
Q11. वर्ष 1909 में मैडम भीकाजी रुस्तम कामा पेरिस में निम्नलिखित में से कौन-सा समाचार पत्र प्रकाशित करती थी ?
(a) वंदे मातरम
(b) स्वराज
(c) स्वाभिमान
(d) पैट्रियट

Answer

(d) पैट्रियट

Q12. भारत में मुस्लिम लीग की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(a) 1908 ई० में
(b) 1903 ई० में
(c) 1906 ई० में
(d) 1905 ई० में

Answer

(c) 1906 ई० में

Q13. अकबर के शासन में ‘महाभारत’ का फारसी भाषा में अनुवाद किया गया था, वह किस नाम से जाना जाता है ?
(a) इकबालनामा
(b) रज्मनामा
(c) अकबरनामा
(d) सकीनत-उल-औलिया

Answer

(b) रज्मनामा

Q14. बाल गंगाधर तिलक द्वारा शुरु की गई साप्ताहिक पत्रिका कौन-सी थी ?
 (a) यंग इंडिया
(b) केसरी
(c) कामरेड
(d) अल हिलाल

Answer

(b) केसरी

Q15. ‘शेर-ए-पंजाब’ किसका उपनाम है ?
(a) बिपिन चन्द्र पाल
(b) लाला लाजपत राय
(c) सरदार भगत सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

(b) लाला लाजपत राय

Q16. किस गवर्नर जनरल ने 1911 में भारत की राजधानी कोलकाता से दिल्ली स्थानांतरित करने की घोषणा की ?
(a) लार्ड माउंटबेटन
(b) लार्ड कैनिंग 
(c) लार्ड हार्डिंग
(d) वारेन हेस्टिंग्स

Answer

(c) लार्ड हार्डिंग

Q17. अल हिलाल’ समाचार पत्र किसके द्वारा राष्ट्रीयता के प्रचार के लिए शुरु किया गया था ?
(a) मोहम्मद अली
(b) महात्मा गांधी
(c) अबुल कलाम आजाद
(d) सैयद अहमद खां

Answer

(c) अबुल कलाम आजाद

Q18. किस युद्ध से भारत में मुगल राज्य की नींव पड़ी ?
(a) प्लासी का युद्ध
(b) तालीकोटा का युद्ध
(c) पानीपत का प्रथम युद्ध
(d) हल्दीघाटी का युद्ध

Answer

(c) पानीपत का प्रथम युद्ध

Q19. महाराष्ट्र में गणपति उत्सव आरंभ करने का श्रेय किसको प्राप्त है ?
(a) वल्लभभाई पटेल
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) शिवाजी
(d) बिपिन चन्द्र पाल

Answer

(b) बाल गंगाधर तिलक

Q20. मुस्लिम लीग की स्थापना का श्रेय जाता है ?
(a) मुहम्मद अली जिन्ना
(b) सैयद अहमद खां
(c) सलीमुल्ला
(d) खान अब्दुल गफ्फार खां

Answer

(c) सलीमुल्ला





Tags: RRB NTPC, RRB NTPC MOST IMPORTANT QUESTION ANSWER, RRB NTPC HISTORY MOST IMPORTANT QUESTION ANSWER. GK IN HINDI, MOST IMPORTANT GK IN HINDI

No comments:

Post a Comment